Home ख़ास खबरें आप संयोजक Arvind Kejriwal का मास्टरस्ट्रोक, अब दिल्लीवासियों को मिलेगा पक्का मकान;...

आप संयोजक Arvind Kejriwal का मास्टरस्ट्रोक, अब दिल्लीवासियों को मिलेगा पक्का मकान; जानें कैसे होगा फायदा

Arvind Kejriwal: पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बार दिल्ली में रह रहे सफाईकर्मियों के लिए पक्का घर देने का ऐलान कर दिया है।

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal - फाइल फोटो

Arvind Kejriwal: दिल्ली में लगातार सियासी उठापटक के बीच आप संयोजक दिल्लीवासियों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए नजर आ रहे है। इसी बीच एक बार फिर अऱविंद केजरीवाल ने PM Modi को पत्र लिखकर दिल्ली के सफाईकर्मियों के लिए जमीन की मांग की है, जिसपर दिल्ली सरकार पक्का मकान बनाकर उन सफाईकर्मियों को प्रदान करेगी जिनका खुद का मकान नहीं है। बता दें कि अगर ऐसा होता है, तो इससे हजारों सफाईकर्मियों को लाभ होने की उम्मीद है।

Arvind Kejriwal ने PM Modi को लिखा पत्र

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पत्र जारी किया है, जिसमे उन्होंने पीएम मोदी से दिल्ली में जमीन देने की अपील की है, जारी पत्र में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि “मैं NDMC और MCD क्षेत्रों में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों के एक अति महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए पत्र लिख रहा हूं। ये कर्मचारी हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ है।

चूंकि दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन आते है, इसलिए आपसे अनुरोध है कि केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराए। दिल्ली सरकार इन जमीनों पर इनके लिए घर बनाकर देगी और कर्मचारी इन घरों की लागत को आसान किस्तों में सरकार को वापस चुका देंगे”।

अरविंद केजरीवाल के इस योजना से कैसे होगा फायदा

Arvind Kejriwal द्वारा जारी पत्र के अनुसार “इस योजना का लाभ दिल्ली में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को मिलेगा , जिनका खुद का मकान नहीं है। अरविंद केजरीवाल के अनुसार नौकरी के दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आवासों में रहते है, लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें यह घर खाली करने पड़ते है। वे अपना खुद का घर खरीदने या दिल्ली में महंगे किराए पर घर लेने में असमर्थ होते है, जिससे वे औऱ उनके परिवार असुरक्षित स्थिति में आ जाते है”। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज अब कुछ दिनों का ही समय बच गया है। जिसे देखते हुए सभी पार्टियां एक्शन मोड में है।

Exit mobile version