Digvijaya Singh: लगातार चुनाव हार रही कांग्रेस की हालत और खस्ता होती जा रही है। आलम ये है कि अंदरखाने उठ रही विरोध की बातें अब सार्वजनिक होने लगी हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक बयान से जुड़ा है। सोनिया गांधी के दौर वाली कांग्रेस में ताकतवर रहे दिग्विजय सिंह ने खुलकर आरएसएस और बीजेपी संगठन की तारीफ की है।
दिग्गी राजा के इस रुख से पहले शशि थरूर भी कांग्रेस नेतृत्व और संगठन पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी और बीजेपी की तारीफ कर चुके हैं। यही वजह है कि दिग्विजय सिंह के शशि थरूर के राह पर चलने की बात कही जा रही है। बीजेपी और आरएसएस संगठन की तारीफ कर पूर्व सीएम ने कांग्रेस आलाकमान की मुश्लिकें बढ़ा दी हैं। सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो राहुल गांधी को नसीहत दे रहे हैं?
आरएसएस-बीजेपी की तारीफ कर Digvijaya Singh ने बढ़ाई आलाकमान की मुश्किलें!
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए पार्टी आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

दिग्विजय सिंह के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “Quora site पर मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार RSS का ज़मीनी स्वयं सेवक व जनसंघ बीजेपी का कार्यकर्ता नेताओं की चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संघटन की शक्ति है। जय सिया राम।” इस पोस्ट में एक वरिष्ठ कांग्रेसी द्वारा बीजेपी-आरएसएस संगठन की तारीफ करना कांग्रेस आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा रहा है।
हालांकि, दिग्विजय सिंह आज इंदिरा भवन में आयोजित कांग्रेस की पीसी में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान कहा कि “मैंने संगठन की तारीफ की है। मैं RSS का और पीएम मोदी की नीतियों का घोर विरोधी था, हूं और रहूंगा। जो मुझे कहना था मैंने CWC बैठक में कह दिया। संगठन को मजबूत करना या उसकी तारीफ करना क्या बुरी बात है?”
शशि थरूर की राह पर दिग्गी राजा!
कांग्रेस बागी नेताओं की बयानबाजी से परेशान है। एक ओर शशि थरूर का बगावती सुर अभी जारी था कि तब तक दिग्विजय सिंह ने बीजेपी-आरएसएस संगठन की तारीफ कर पार्टी आलाकमान की मुश्किलें बढ़ा दी। दरअसल, शशि थरूर को कई मौकों पर कांग्रेस के अंदर संगठन, नेतृत्व और सुधारों को लेकर खुलकर राय व्यक्त करते हुए देखा जा चुका है। वो भी कई मौकों पर भाजपा और पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। ऐसे में अब दिग्विजय सिंह द्वारा आरएसएस और बीजेपी संगठन की तारीफ को उसी श्रेणी में देखा जा रहा है। इसी को लेकर दिग्विजय सिंह के शशि थरूर की राह पर आगे बढ़ने की बात कही जा रही है।
क्या राहुल गांधी दे रहे नसीहत?
बीजेपी और आरएसएस संगठन की तारीफ कर क्या दिग्विजय सिंह राहुल गांधी को नसीहत दे रहे हैं? दरअसल, ये सवाल तेजी से उठ रहा है। एक सप्ताह पहले भी दिग्विजय सिंह ने एक पोस्ट जारी कर राहुल गांधी को संगठन पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी। और फिर आज आरएसएस-बीजेपी के संगठन की तारीफ कर रहे हैं। ये साफ तौर पर दिग्विजय सिंह द्वारा पार्टी आलाकमान को नसीहत है। अब उस आलाकमान में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल समेत तमाम नेता हैं।