Home ख़ास खबरें Pappu Yadav: ‘तेजस्वी चेहरा, लेकिन मुद्दा राहुल गांधी का..,’ महागठबंधन में नेतृत्व...

Pappu Yadav: ‘तेजस्वी चेहरा, लेकिन मुद्दा राहुल गांधी का..,’ महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर क्या अब भी दुविधा मे पूर्णिया सांसद? भरे मंच से दिया बड़ा बयान

पूर्णिया सांसद Pappu Yadav ने एनडीटीवी के मंच से बिहार के चुनावी मुद्दे को राहुल गांधी का मुद्दा बताया है। पप्पू यादव ने बीजेपी पर हिंदू-मुस्लिम पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाते हुए नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है।

Pappu Yadav
Picture Credit: गूगल (तेजस्वी यादव, पप्पू यादव, राहुल गांधी - सांकेतिक तस्वीर)

Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद एक बार फिर भरे मंच से बड़ा बयान देते नजर आए हैं। एनडीटीवी ‘पावर प्ले – बिहार’ के मंच से पप्पू यादव ने महागठबंधन में नेतृत्व का जिक्र किया है। पप्पू यादव ने साफ तौर पर कहा है कि महागठबंधन के चुनावी मुद्दे राहुल गांधी के हैं। वहीं तेजस्वी यादव को विपक्ष का चेहरा भी बताया है। हालांकि, पप्पू यादव खुद से तेजस्वी यादव को चेहरा मानने से कतराते नजर आए हैं। पूर्णिया सांसद ने कहा है कि ‘तेजस्वी यादव महागठबंधन का चेहरा हैं। मैं महागठबंधन के साथ हूं।’ ऐसे में ये स्पष्ट है कि पप्पू यादव अप्रत्यक्ष तौर पर ही सही, लेकिन तेजस्वी यादव को चेहरा मान चुके हैं।

भरे मंच से पूर्णिया सांसद Pappu Yadav का बड़ा बयान

समाचार चैनल एनडीटीवी के मंच से पूर्णिया सांसद ने बड़ा बयान दिया है।

पप्पू यादव ने कहा है कि बिहार चुनाव में महागठबंधन के सभी मुद्दे राहुल गांधी के हैं। इसमें मईया बहिना योजना, बेरोगजारी भत्ता, 5 गारंटी, पलायन को रोकना, फूड प्रोसेसिंग पर काम आदि है। कांग्रेस पहले तेलंगाना, हिमाचल में अपने हिस्से का काम कर चुकी है। अब इन्हीं मुद्दों के साथ महागठबंधन बिहार के चुनावी मैदान मे हैं। हां, ये बात अलग है कि महागठबंधन का चेहरा तेजस्वी यादव हैं। ऐसे में ये स्पष्ट होता है कि पूर्णिया सांसद फिलहाल महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर दुविधा से बाहर निकल चुके हैं।

बीजेपी पर जमकर बरसे सांसद पप्पू यादव

एनडीटीवी के मंच से पूर्णिया सांसद ने बीजेपी को जमकर निशाने पर लिया है। पप्पू यादव ने हिंदू-मुस्लिम पॉलिटिक्स का जिक्र करते हुए कहा है कि “बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है। पिछले 11 सालों से बिहार में कोई कॉलेज नहीं बना है। कांग्रेस जाति की राजनीति नहीं करती है।”

पप्पू यादव ने अपनी सक्रियता का जिक्र करते हुए कहा है कि “हवा से पहले मैं लोगों के पास पहुंच जाता हूं। मैं 12 बजे रात तक पूरा बिहार घूम कर आ जाता हूं। हमें बिहार को दुनिया का नंबर वन राज्य बनाना है।” पूर्णिया सांसद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए बिहार को अपराध की ओर ले जाने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version