Home ख़ास खबरें Pappu Yadav: ‘यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण..,’ मतगणना से पहले जीत की...

Pappu Yadav: ‘यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण..,’ मतगणना से पहले जीत की हुंकार भर रहे पूर्णिया सांसद का यू-टर्न; रुझानों ने उम्मीदों पर फेरा पानी

पूर्णिया सांसद Pappu Yadav ने शुरुआती रुझान को देखते हुए तगड़ा यू-टर्न लिया है और चुनावी नतीजों को बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। आज सुबह पप्पू यादव महागठबंधन की जीत को लेकर हुंकार भर रहे थे।

Picture Credit: गूगल (सांसद पप्पू यादव - सांकेतिक तस्वीर)

Pappu Yadav: धीरे-धीरे बिहार चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है। अब ये लगभग स्पष्ट है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। विधायकों की संख्या क्या होगी इसके लिए कुछ समय तक और इंतजार करना पड़ेगा। रुझानों में एनडीए को मिल रही तगड़ी बढ़त के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

आज सुबह महागठबंधन की जीत का हुंकार भर रहे पप्पू यादव ने यू-टर्न लेते हुए चुनावी नतीजों को बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि मैं जनता के फैसले का स्वागत करता हूं, लेकिन ये बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। पप्पू यादव की ये प्रतिक्रिया ऐसे दौर में आई है जब एनडीए 180 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

मतगणना से पहले जीत की हुंकार भर रहे पूर्णिया सांसद Pappu Yadav का यू-टर्न

सांसद पप्पू यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए आज सुबह की महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया था। पूर्णिया सांसद ने हुंकार भरते हुए कहा था कि “मुझे विश्वास है कि जनता ने महागठबंधन पर अपना भरोसा जताया है। जनता में एनडीए गठबंधन के खिलाफ गुस्सा था और वे बदलाव चाहते थे।”

इसके कुछ ही क्षण बाद रुझान आने शुरू हो गए और एनडीए बड़े अंतर से जीत की ओर अग्रसर नजर आ रहा है। समीकरण को देख पूर्णिया सांसद ने यू-टर्न लेते हुए जनमत का सम्मान करने की बात कही है। पप्पू यादव ने कहा है कि “हमें इसे (शुरुआती रुझानों को) स्वीकार करना होगा। यह बिहार के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं जनता से कुछ नहीं कह सकता, मैं बस उनके फैसले का स्वागत करता हूं, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।”

कहा जा रहा है कि शुरुआती रुझानों में एनडीए को मिल रही एकतरफा बढ़त ने पप्पू यादव समेत विपक्ष के तमाम नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

एकतरफा जीत की ओर बढ़ रहा एनडीए का कारवां

तमाम सियासी उठा-पटक का सामना करते हुए बिहार एनडीए का कारवां एकतरफा जीत की ओर तेजी से अग्रसर है। खबर लिखे जाने तक बिहार की सभी 243 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। एनडीए इनमें से 190 सीटों पर आगे है। वहीं महागठबंधन के हिस्से 49 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। बसपा 1 और एआईएमआईएम 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। ये ऐसा समीकरण है जो विपक्ष की नींद उड़ा सकता है।

66 फीसदी से ज्यादा मतदान होने के बाद महागठबंधन के सितारे बुलंद थे और भारी जनाक्रोश का दावा करते हुए विपक्ष सत्ता परिवर्तन की बात कर रहा था। हालांकि, नतीजे ठीक उससे उलट सामने आ रहे हैं और बिहार में एनडीए एकतरफा सरकार बनाती नजर आ रही है। देर दोपहर तक स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी और ये लगभग पता चल जाएगा कि किस राजनीतिक दल के खाते में कितनी सीटें जाएंगी।

Exit mobile version