Home ख़ास खबरें ‘मुझे नहीं पता कि हम यहाँ से…; फ्लाइट डायवर्ट होने पर जम्मू...

‘मुझे नहीं पता कि हम यहाँ से…; फ्लाइट डायवर्ट होने पर जम्मू कश्मीर के सीएम Omar Abdullah का फूटा गुस्सा; Delhi Airport पर उठाए गंभीर सवाल

Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर के सीएम ने इंडिगो फ्लाइट और दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर ऐसी भड़ास निकाली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

0
Omar Abdullah
Omar Abdullah - फाइल फोटो

Omar Abdullah: जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए, लेकिन वह दिल्ली नहीं पहुंच सकें, कुछ घंटे बाद जैसे ही वह दिल्ली पहुंचे उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसके थोड़ी देर बाद ही वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। गौरतलब है कि इसके बाद कई यूर्जस ने इंडिगो को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा माजरा।

फ्लाइट डायवर्ट होने पर जम्मू कश्मीर के सीएम Omar Abdullah का फूटा गुस्सा

जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने इंडिगो की फ्लाइट के साथ-साथ दिल्ली एयरपोर्ट को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए है, चलिए आपको बताते है कि क्या है पूरा माजरा, दरअसल Omar Abdullah इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना तो हुए लेकिन फ्लाइट राजधानी की जगह जयपुर पहुंच गई, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि

“दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी है (मेरी फ्रेंच भाषा के लिए क्षमा करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूँ)। जम्मू से निकलने के बाद 3 घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया और इसलिए मैं यहाँ सुबह 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर ताज़ी हवा का आनंद ले रहा हूँ। मुझे नहीं पता कि हम यहाँ से किस समय निकलेंगे”। हालांकि उन्होंने एक ट्वीट 2 घंटे बाद किया और लिखा कि “अगर किसी को आश्चर्य हो रहा हो तो बता दूं कि मैं सुबह 3 बजे के बाद ही दिल्ली पहुंचा था”। जिसके बाद उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो गया।

उमर अब्दुल्ला की ट्वीट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

बता दें कि Omar Abdullah ट्वीट पर लोगों की प्रक्रिया भी सामने आने लगी है। एक यूजर ने लिखा कि

“इंडिगो सबसे खराब है। अन्य भी खराब हैं, यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन आपके सितारे कैसे हैं। शिकायतों के लिए एयरसेवा पोर्टल एक मृत पोर्टल है”। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि

“महोदय, आपकी फ्लाइट को अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण डायवर्ट किया गया है, इसका एयरपोर्ट या स्टाफ से कोई संबंध नहीं है”। एक यूजर ने लिखा

“इस समय, पायलट से पूछें कि क्या वह पूरे राजस्थान दौरे की योजना बना रहा है। हिम्मत बनाए रखें! हालांकि इस घटना को लेकर अभी तक इंडिगो ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Exit mobile version