PM Modi Chennai Visit: दक्षिण भारत में सियासी पारा लगातार चढ़ता नजर आ रहा है। इसकी प्रमुख वजह है पीएम मोदी का दौरा। दरअसल, प्रधानमंत्री आज तिरुवनंतपुरम से चेन्नई का रुख करेंगे जहां वो चुनावी शंखनाद की शुरुआत करेंगे। चेन्नई से निकट मदुरांतकम में बीजेपी की रैली होनी है। इसको लेकर तैयारियों जोरों पर हैं। पीएम मोदी चेन्नई पहुंचने के बाद कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे और वहां चुनावी रैली संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के चेन्नई दौरे को लेकर तमिलानाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन घबराए नजर आ रहे हैं। सीएम स्टालिन ने प्रधानमंत्री के दौरे का जिक्र कर कई सवाल दागे हैं जिसकी खूब चर्चा है।
पीएम मोदी के चेन्नई दौरे को लेकर सीएम एमके स्टालिन के सवाल
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पीएम मोदी के चेन्नई दौरे को लेकर कई गंभीर सवाल दागे हैं। तमिलनाडु सीएम ने एमजीनरेगा से लेकर समग्र शिक्षा बजट का जिक्र कर तंज कसा है।
Tamil Nadu counts the betrayals of NDA.
தேர்தல் சீசன் வந்தால் மட்டும், தமிழ்நாடு பக்கம் அடிக்கடி வரும் மாண்புமிகு பிரதமர் மோடி அவர்களே…
தமிழ்நாட்டுக்குத் தரவேண்டிய 3,458 கோடி ரூபாய் #SamagraShiksha கல்வி நிதி எப்போது வரும்?#Delimitation-இல் தமிழ்நாட்டின் தொகுதிகள்… https://t.co/tapt7nMS4p
— M.K.Stalin – தமிழ்நாட்டை தலைகுனிய விடமாட்டேன் (@mkstalin) January 23, 2026
एमके स्टालिन के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “तमिलनाडु एनडीए के विश्वासघातों का हिसाब लगा रहा है। पीएम मोदी, जो अक्सर चुनाव के समय ही तमिलनाडु का साथ देते हैं, तमिलनाडु को समग्र शिक्षा कोष के तहत मिलने वाले 3458 करोड़ रुपये कब आएंगे? तमिलनाडु में परिसीमन के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या कम न करने का वादा कब करेंगे? भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने वाले राज्यपाल की अराजकता कब समाप्त होगी? तमिलों के प्रति प्रेम का दिखावा करने वाली सरकार तमिलों से श्रेष्ठ होने का ढोंग कब करेगी? इससे तमिलों से संबंधित धनराशि का आवंटन कब होगा? यह वादा कब पूरा होगा कि MGNREGA जारी रहेगा और VBGRAMG को बंद कर दिया जाएगा?”
सीएम स्टालिन ने ये भी पूछा है कि “विश्व का आठवां अजूबा AIIMS मदुरै कब हमारी आंखों के सामने आएगा? प्राकृतिक आपदाओं के लिए हमने जिस राहत राशि की मांग की थी, वह कब मिलेगी? होसुर हवाई अड्डे, कोयंबटूर और मदुरै मेट्रो परियोजनाओं की मंजूरी कब मिलेगी? कीझाडी रिपोर्ट कब आएगी? पूरे तमिलनाडु की सर्वसम्मत मांग NEET छूट कब लागू होगी?” इन तमाम सवालों का जिक्र कर सीएम एमके स्टालिन ने पीएम मोदी के चेन्नई दौरे को लेकर निशाना साधा है।
चेन्नई से चुनावी शंखनाद की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री आज तिरुवनंतपुरम से चेन्नई हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां से हेलिकॉप्टर द्वारा वे मदुरांतकम जाएंगे। इसके बाद मदुरांतकम में आयोजित रैली को संबोधित कर पीएम मोदी चुनावी शंखनाद की शुरुआत करेंगे। मालूम हो कि वर्ष 2026 में ही तमिलनाडु विधानसभा चुनाव होना है जिसको लेकर बीजेपी कमर कस चुकी है। पीएम मोदी का चेन्नई दौरा बीजेपी की तैयारियों का पुख्ता प्रमाण है। यही वजह है कि सत्तारुढ़ डीएमके की परेशानी बढ़ने के संदर्भ में सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा है कि तमिलनाडु ने भ्रष्ट डीएमके सरकार को विदाई देने का फैसला कर लिया है। ये दर्शाता है कि वे चुनाव को लेकर किस हद तक गंभीर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि राज्य की जनता किसे सत्ता के शीर्ष पर बैठाती है? क्या बीजेपी दक्षिण का द्वार भेदने में सफल होती है या डीएमके की बादशाहत कायम रहती है?
