PM Modi: भारत में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है, यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ सालों में भारत के युवा हर चुनाव में एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरूआत हो गई है। मालूम हो कि अभी हाल ही में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था और लिखा था कि “देश के Yuva, देश के Students देश की Gen Z, संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं। जय हिंद”! वहीं आज गुजरात से पीएम मोदी ने राहुल गांधी के इस ट्वीट पर पलटवार किया है। अगर आसान भाषा में समझे तो सभी पार्टियां युवाओं को अपनी तरफ लाने में लगी हुई है। जिसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या आने वाले चुनावों में युवा निभाएंगे अहम भूमिका?
राहुल गांधी के जेन-जी पोस्ट पर PM Modi का नया दांव
गुजरात के भावनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “भारत में सामर्थ्य की कोई कमी नहीं है, लेकिन आज़ादी के बाद, कांग्रेस ने भारत के हर सामर्थ्य को नज़र-अंदाज़ किया। भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा और दुनिया के सामने मज़बूती से खड़ा होना होगा। भारत में क्षमता की कोई कमी नहीं है, लेकिन आज़ादी के बाद कांग्रेस ने भारत की सारी क्षमता को नज़रअंदाज़ कर दिया। इसलिए आज़ादी के 6-7 दशक बाद भी भारत को वो सफलता नहीं मिली जिसका वो हक़दार था।
इसके दो बड़े कारण थे। लंबे समय तक कांग्रेस सरकार ने देश को लाइसेंस-कोटा राज में उलझाए रखा, उसे विश्व बाज़ार से अलग-थलग रखा। और फिर, जब वैश्वीकरण का दौर आया, तो आयात का ही रास्ता अपनाया गया। हज़ारों, लाखों और करोड़ों के घोटाले हुए। कांग्रेस सरकारों की नीतियों ने देश के युवाओं को बहुत नुकसान पहुँचाया। इन नीतियों ने भारत की असली ताकत को उजागर होने से रोक दिया।”
क्या आगामी चुनावों में यूथ निभाएंगे प्रमुख भूमिका
बता दें कि देश में अभी सबसे ज्यादा आबादी युवाओं की है। आने वाले कुछ महीनों में देश के अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। जिस तरह से युवाओं को लेकर पार्टियों के बीच खीचतान चल रही है, माना जा रहा है कि आने वाले चुनावों में यूथ बड़ी भूमिका निभा सकते है। इससे पहले नेपाल में युवाओं ने ओली सरकार को पूरी तरह से उखाड़ फेका था, जिसका बाद अंतरिम सरकार का गठन किया गया है। वहीं अब राहुल गांधी के जवाब में पीएम मोदी ने भी राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसा है। हालांकि अब देखना दिचलस्प होगा कि आने वाले समय में देश के युवा किस पार्टी को अपना समर्थन देती है।