Khesari Lal Yadav: तमाम सियासी उठा-पटक के बाद बिहार में चुनाव संपन्न हो चुका है और अगले 12-14 घंटे में मतगणना शुरू हो जाएगी। उससे पूर्व यूपी के मिर्जापुर में स्थित मां विंध्यवासिनी देवी शक्ति पीठ का दर्शन-पूजन करने पहुंचे खेसारी लाल यादव ने हुंकार भरी है। अभिनेता से नेता बनने की चाहत लिए छपरा विधानसभा सीट से ताल ठोंक रहे खेसारी लाल यादव ने एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
ट्रेंडिंग स्टार ने ये दावा नतीजों के ऐलान से ठीक पहले किया है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन की जीत का जिक्र करते हुए खेसारी लाल यादव ने बंपर वोटिंग के मायने भी समझाए हैं। खेसारी लाल का कहना है कि जब-जब बढ़-चढ़कर वोटिंग हुई है तब सरकार बदली है। यही वजह है कि खेसारी इस बार हुए बंपर मतदान के बाद बिहार में सरकार बदलने की बात कर रहे हैं।
मतगणना से पहले Khesari Lal Yadav ने भरी हुंकार
छपरा से सियासी ताल ठोंक रहे खेसारी लाल ने मतगणना से 12-14 घंटे पहले महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। खेसारी लाल यादव ने कहा है कि “बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है क्योंकि लोगों ने इस बार पलायन, शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दे पर वोट किया है। 70 फीसदी मतदान होना आम बात नहीं है। जब बढ़-चढ़कर वोटिंग हुई है तब सरकार बदली है।”
अपनी सीट के सियासी समीकरण का जिक्र करते हुए अभिनेता खेसारी कहते हैं कि “चुनाव जीतना मेरे लिए विषय नहीं है। मैं जिन खामियों का जिक्र कर चुनाव लड़ रहा था जिस दिन वो सही गई उस दिन मेरी जीत मानी जाएगी। मैंने जितना वादा किया है उसको पूरा करने के लिए मैं सदैव प्रयास करता रहूंगा।”
तेजस्वी यादव की जीत को लेकर आश्ववस्त हैं ट्रेंडिंग स्टार
भोजपुरी सिनेमा जगत के बड़े चेहरे खेसारी लाल अपने नेता तेजस्वी यादव की जीत को लेकर आश्ववस्त नजर आ रहे हैं। ट्रेंडिंग स्टार ने पहला चरण का मतदान होने के ठीक बाद 9 नवंबर को चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि 14 नवंबर को बिहार की जनता इतिहास रचने जा रही है। खेसारी के इस बयान का आशय साफ था कि बिहार में महागठबंधन भारी अंतर से चुनाव जीतेगा।
आज के दिन भी खेसारी लाल ने यही हुंकार भरी है। मिर्जापुर की धरती पर स्थित मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार में माथा टेकने के बाद वो उत्साहित नजर आए। खेसारी लाल यादव का कहना है कि बिहार में मतदाताओं का बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना बदलाव की ओर इशारा करता है जिसकी बानगी 14 नवंबर को नतीजों के ऐलान के बाद स्पष्ट हो जाएगी।
