Shashi Tharoor: ऑपरेशन सिंदूर पर अलग रुख रखने वाले कांग्रेस सांसद ने पार्टी को फिर दिखाया आईना! पीएम मोदी और RSS का जिक्र कर कही ये बात

Shashi Tharoor ने कांग्रेस के भीतर बैठे उन तमाम लोगों को आईना दिखाया है जो उनके रुख को पार्टी लाइन से हटकर बताते हैं। शशि थरूर ने साफ किया है कि बस ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने अलग रुख अपनाया था।

Shashi Tharoor: बेबाकी से अपना पक्ष रखने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर का एक और बयान सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बना है। बगावती रुख अपनाए हुए सांसद थरूर एक बार फिर अपने रवैये पर अडिग नजर आए। शशि थरूर ने कोझिकोड में केरल लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए पार्टी को लगभग आईना दिखाया है। सांसद ने साफ तौर पर कहा कि मैंने संसद में कांग्रेस के किसी भी रुख का कभी उल्लंघन नहीं किया है। एकमात्र मुद्दा जिस पर सैद्धांतिक रूप से सार्वजनिक असहमति रही है, वह ऑपरेशन सिंदूर का है। दरअसल, पवन खेड़ा, उदित राज समेत अन्य कई कांग्रेस नेताओं ने शशि थरूर पर पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी के आरोप लगाए थे। ऐसे नेताओं को आईना दिखाते हुए शशि थरूर ने पीएम मोदी और आरएसएस का जिक्र करते हुए भी बड़ी बात कही है।

ऑपरेशन सिंदूर पर अलग रुख रखने वाले Shashi Tharoor ने पार्टी को फिर दिखाया आईना!

कोझिकेड में आयोजित केरल लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान जवाब देते हुए शशि थरूर ने अपने अडिग रवैये पर कायम रहने का संकेत दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर पर उनका रुख सही था अंदरखाने चाहें इसको लेकर जो भी बात कही गई हो।

शशि थरूर ने कहा कि “मैंने संसद में कांग्रेस के किसी भी रुख का कभी उल्लंघन नहीं किया है। एकमात्र मुद्दा जिस पर सैद्धांतिक रूप से सार्वजनिक असहमति रही है, वह ऑपरेशन सिंदूर का है, जिस पर मैंने बहुत कड़ा रुख अपनाया था। मैं उस पर कोई खेद व्यक्त नहीं करता क्योंकि पहलगम की घटना के बाद, मैंने स्वयं एक पर्यवेक्षक और टिप्पणीकार के रूप में इंडियन एक्सप्रेस में एक लेख लिखा था, जिसका शीर्षक मैंने ‘आफ्टर पहलगम‘ रखा था। लेकिन उन्होंने उसे ‘हिट हार्ड, हिट स्मार्ट‘ शीर्षक दिया। मैंने उस लेख में कहा था – इसे बिना सजा के नहीं छोड़ा जा सकता। इसका कड़ा जवाब देना होगा।” शशि थरूर का जवाब उनकी आलोचना करने वालों के लिए करारा तमाचा के समान है।

पीएम मोदी और आरएसएस का जिक्र कर क्या बोले सांसद थरूर?

कोझिकोड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शशि थरूर ने पीएम मोदी और आरएसएस का जिक्र करते हुए भी तंज कसा। सांसद थरूर ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी संविधान को पवित्र मानते हैं। आरएसएस जैसे जिन लोगों ने संविधान को अस्वीकार किया था, उन्होंने अब इसे अपना लिया है। संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा है।” शशि थरूर ने ये प्रतिक्रिया किसी दर्शक के सवाल पर दी जिसको लेकर खूब खबरें बन रही है।  

Exit mobile version