Home ख़ास खबरें Pawan Singh पर फिर क्यों बिफर उठे खेसारी लाल? ‘सस्ता नशा’ बोलकर...

Pawan Singh पर फिर क्यों बिफर उठे खेसारी लाल? ‘सस्ता नशा’ बोलकर रगड़ दिया, क्या फिर पलटवार करेंगे पावरस्टार?

लाखों प्रशंसकों के चहेते Pawan Singh पर खेसारी लाल यादव ने फिर एक बार तंज कसा है। खेसारी लाल यादव ने 'सस्ता नशा' का जिक्र करते हुए पवन सिंह को निशाने पर लिया है जिसके बाद पावरस्टार के पलटवार की खबरों पर जोर दिया जा रहा है।

Pawan Singh
Picture Credit: गूगल (पवन सिंह & खेसारी लाल यादव - सांकेतिक तस्वीर)

Pawan Singh: लाखों की संख्या में जिनके प्रशंसक हैं ऐसे दो सुपरस्टार इन दिनों फिर आमने-सामने हैं। यहां बात भोजपुरी सिनेमा जगत से राजनीति क्षेत्र तक अपना दबदबा बना चुके पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की हो रही है। दोनों फिर एक बार एक-दूसरे पर हमलावर हैं। पटना में एक मीडिया समूह के साथ खास बातचीत के दौरान पवन सिंह ने खेसारी लाल से आजीवन न मिलने की बात कहते हुए उन्हें लगभग नशेड़ी बता दिया। इसका जवाब अब ट्रेंडिंग स्टार ने दिया है और पवन सिंह को लगभग रगड़ कर रख दिया है। खेसारी लाल यादव के तल्ख रुख के बाद सवाल है कि क्या पावरस्टार पवन सिंह भी पलटवार कर राजद नेता को घेरने की कोशिश करेंगे।

पावरस्टार Pawan Singh पर फिर क्यों बिफर उठे खेसारी लाल?

पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में एक बार फिर जुबानी जंग शुरू हो गई। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी ऐसा देखने को मिला था जब खेसारी लालू यादव की राजद से टिकट लेकर छपरा के चुनावी मैदान में उतरे थे। तब भी पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और रवि किशन ने खेसारी लाल को निशाने पर लिया।

हालिया जुबानी हमले पर खेसारी लाल ने पलटवार करते हुए तंज कसा है और कहा कि मैं सस्ता नशा करता हूं, गरीब हूं बीड़ी पीकर जीवन चलाता हूं। तेजस्वी यादव के पैरोडी एक्स अकाउंट से इसका वीडियो शेयर किया गया है। इससे इतर भी खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर जमकर जुबानी हमला बोला है और पुराने वाकयों का जिक्र किया है।

क्या फिर पलटवार करेंगे पवन सिंह?

पटना में एक मीडिया हाउस के साथ खास बातचीत के दौरान पवन सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी खेसारी को निशाने पर लिया था। पावरस्टार ने जोर देकर कहा कि वे अपने जीवन में खेसारी लाल यादव से कभी नहीं मिलना चाहते हैं। मालूम हो कि बीते 5 जनवरी को पवन सिंह के 40वें जन्मदिन पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें वो केक काटते वक्त बेसुध नजर आए।

इस पर तंज कसते हुए खेसारी लाल यादव ने लड़खड़ाने की एक्टिंग करते हुए ‘मरले बा, मरले बा’ कहते हुए वीडियो जारी किया। इसे पवन सिंह पर निशाने के रूप में देखा गया जिसके बाद पावरस्टार ने जीवन में दोबारा उनसे न मिलने की बात कही। अब फिर खेसारी लाल यादव ने ‘सस्ता नशा’ का जिक्र करते हुए पावरस्टार पर तंज कसा है जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि वे पलटवार करते हैं या नहीं।

Exit mobile version