Home स्पोर्ट्स 27 साल के लंबे इंतजार के बाद इस महिला खिलाड़ी को WPL...

27 साल के लंबे इंतजार के बाद इस महिला खिलाड़ी को WPL 2023 में मिला मौका, शानदार गेंदबाजी कर मुंबई को बना दिया विनर

0

WPL 2023: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने 143 रनों से गुजरात के टीम को मात दी। ऐसे में इस मैच के दौरान कई अनोखे रिकॉर्ड भी बने। मुंबई इंडियंस ने पहले तो बल्लेबाजी करके सबको चौंका दिया फिर गेंदबाजी देखकर लोग दंग रह गए। मुंबई की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत ने जहां जमकर बल्लेबाजी की। वहीं साइक इशाक की गेंदबाजी ने गुजरात जायंट्स की टीम को बांध कर रख दिया। ऐसे में लोग अब यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर साइका इशाक कौन हैं और क्रिकेट में उनका करियर कैसा रहा है।

WPL में शानदार गेंदबाजी

साइका इशाक को अभी भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन उन्होंने अपने शानदार गेंदबाजी के दम पर WPL में सबको चौका दिया। बता दें कि साइक इशाक बाए हाथ से स्पिन गेंदबाजी करती हैं। शनिवार को खेले गए महिला प्रीमियर के मुकबले में उन्होंने शानदार तरीके से गेंदबाजी करके चार विकेट झटके। WPL के पहले मुकाबले में उन्होंने 3.1 ओवर गेंदबाजी की और गुजरात जायंट्स की टीम के 4 धुरंधर बल्लेबाजों को चलता कर दिया। इन तीन ओवर में गेंदबाज साइक इशाक ने मात्र 11 रन दिए, जिसमें से एक ओवर मेडन भी फेंका।

Also Read: GAUTAM GAMBHIR ने MR. 360 को किया जमकर ट्रोल कहा – ‘डी विलियर्स सिर्फ अपने लिए खेले, एक टाइटल नहीं जीता’

आखिर कौन है साइका इशाक

साइक इशाक 27 की हैं लेकिन उन्हें भारतीय टीम में एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला है। साइका इशाक मुख्यत बंगाल की रहने वाली हैं। बंगाल के घरेलू मैचों में उनके प्रदर्शन को देखकर WPL में खेलने का मौका मिला। पहले ही मैच में शानदार तरीके से गेंदबाजी करके टीम के सेलेक्टर्स को उन्होंने हैरान कर दिया।

Also Read: WPL 2023: कल से शुरू होगा महिला क्रिकेट का नया दौर, क्रिकेट महाकुंभ से पहले जान ले पांचों टीमों का पूरा स्क्वाड

 

 

Exit mobile version