Home स्पोर्ट्स ISSF वर्ल्ड कप में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भारत का बढ़ाया...

ISSF वर्ल्ड कप में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भारत का बढ़ाया मान, 50 मीटर राइफल में जीता गोल्ड मेडल

0
Aishwarya Pratap Singh Tomar

Aishwarya Pratap Singh Tomar: निशानेबाज़ ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (Aishwarya Pratap Singh Tomar) ने बुधवार को आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। उनकी इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा है। ऐश्वर्य के इस गोल्ड मेडल के साथ ही अब टूर्नामेंट में भारत के छह पदक हो गए। इन छह में से चार स्वर्ण पदक है। इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत ने मेडल टैली में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तोमर पहले क्वालीफिकेशन राउंड में 588 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। 22 वर्षीय तोमर ने पिछले साल चांगवोन विश्व कप में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर शमिरल को स्वर्ण-पदक प्रतियोगिता में 16-6 से हरा दिया।

रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर थे ऐश्वर्य तोमर

रैंकिंग राउंड में ऐश्वर्य तोमर का कुल स्कोर 406.4 रहा। उनके इस स्कोर की बदौलत वे सेकेंड पोजिशन पर काबिज़ थे। उनके प्रतिद्वंदी श्मिरल ने 407.9 अंक हासिल किये। 407.9 अंक के बदौलत वे रैंकिंग में सबसे शिखर पर रहे। ऐश्वर्य के अलावा भी एक भारतीय शूटर अखिल श्योराण ने इस मुकाबले में हिस्सा लिया। हालांकि वे कोई पदक नहीं जीत सके।

Also Read: संजू के बाद अब दादा बनकर दादागिरी करेंगे Ranbir Kapoor! Sourav Ganguly की बायोपिक में आ सकते हैं नजर

गोल्ड मेडल जीतने के बाद इंटरव्यू में ऐश्वर्य तोमर ने ये कहा

गोल्ड मेडल जीतने के बाद बोलते हुए, तोमर ने कहा, “इस रेंज में मैंने इससे पहले दो बार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, इसलिए इस बार मैं पदक के साथ वापस जाने के लिए दृढ़ था।” यह पूछे जाने पर कि रैंकिंग राउंड में धीमी शुरुआत के बाद उनकी मानसिकता क्या थी, उन्होंने कहा, “इससे मुझे ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ। जैसा कि मैंने कहा, मैं बहुत दृढ़ था और आश्वस्त था कि मैं हमेशा अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और मैंने ऐसा ही किया।”

Also Read: Women’s T20 WC: सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद भी भारतीय टीम को क्यों सता रहा हार का डर, फैंस का टूट सकता है दिल!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version