Ashes 2023: ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आखिरी मुकाबला हेडिंग्ले ओवल में खेला जाएगा। अब तक हुए पिछले चार टेस्ट मैचों के परिणाम के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम ने इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त बनायी हुई है। मैनचेस्टर में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच बारिश के कारण धुल गया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एशेज ट्रॉफी अपने पास रिटेन कर ली थी।
लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने जीती एशेज ट्रॉफी
कंगारू टीम ने लगातार दूसरी बार एशेज की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ओल्ड ट्रैफर्ड की मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियन टीम, इंग्लिश टीम से पिछड़ रही थी लेकिन बारिश आने के बाद यह टेस्ट मैच पूरी तरह से धूल गया जिसके बाद यह निश्चित हो गया कि एशेज ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी।
एशेज रहा चर्चा का विषय
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा एशेज सीरीज इस बार चर्चाओं का विषय बन गया। एक के बाद एक ऐसी तमाम रोचक कहानियां देखने और सुनने को मिली जिसकी वजह से लोगों ने जमकर इसमें अपनी दिचस्पी दिखाई ।आपको बता दें कि एशेज के दौरान बेरेस्टों का रन आउट होना सबसे बड़ा हाइलाइटेड मुद्दा रहा। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने बेयरस्टो को चालाकी के साथ रन आउट कर दिया था। उस वक़्त बेयरस्टो का पैर क्रीज से बाहर था। इस मुद्दे को क्रिकेट जगत ने खूब तूल दिया था।
अब तक ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड बार 360 बार आमने-सामने
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अब तक टेस्ट में कुल 360 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 152 मैच जीते हैं तो वहीं 111 मौकों पर इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी है। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 34 बार तो वही इंग्लैंड की टीम ने कुल 32 मौकों पर एशेज ट्रॉफी अपने नाम की है। 6 बार एशेज सीरीज ड्रा पर खत्म हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।