Asia Cup 2022: ACC के चेयरमैन जय शाह ने एशिया कप 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से UAE में होगा। भारत का पहले मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेला जाएगा।
कौन सी टीमें होंगी एशिया कप 2022 का हिस्सा
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के अलावा एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 का हिस्सा होगी। एशिया कप के इस सीजन की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है, लेकिन ये टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। एसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए दुबई और शारजाह को चुना है, जहां फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे।
Also Read – Punam Yadav CWG 2022: मेडल जीतने में असफल रहीं पूनम यादव, जानिए कहां हुई चूक
ग्रुप फेज भारत सिर्फ दो ही मैच खेलेगी। भारत के ग्रुप में पाकिस्तान और एक अन्य टीम है, जबकि दूसरे ग्रुफ में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम है।
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई
दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई
तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह
चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई
पांचवां मैच – 1 सितंबर – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – दुबई
छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह
सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2 – शारजाह
आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2 – दुबई
नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1 – दुबई
दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2 – दुबई
11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2 – दुबई
12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2 – दुबई
फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम – दुबई
Also Read – Uma Maheshwari Death: पूर्व सीएम एनटीआर की बेटी की दर्दनाक मौत, फंदे पर लटका मिला शव
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।