Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाला है। यह टूर्नामेंट भारत के नजरिये से बहुत अहम होने वाला है। इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए टीम कि घोषणा कर दी है।
कब होगा भारतीय टीम का ऐलान
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 अगस्त को हो सकता है। ऐसे में भारतीय टीम के फैंस टीम के चुने जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में हुई कुछ सीरीज में युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन को देखकर सेलेक्टर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।
Also Read – CWG 2022: हॉकी के मैच के दौरा इंग्लैंड और कनाडा के खिलाड़ियों के बीच हुई हाथापाई, विडियो वायरल
के एल राहुल कर सकते हैं टीम में वापसी
काफी लंबे समय से चोट के चलते बाहर चल रहे के एल राहुल एशिया कप में वापसी करते हुए दिख सकते हैं। हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि वे जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी कर सकते हैं लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण राहुल वापसी नहीं कर पाए। इसके अलावा विराट कोहली भी रेस्ट के बाद वापसी करते हुए दिखेंगे।
दीपक चाहर को भी टीम में मिल सकती है टीम में जगह
दीपक चाहर भी लंबे समय से चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे। इस साल चाहर ने चोट के कारण IPL भी नहीं खेला। अब दीपक चाहर पूरी तरह फिट हो चुके हैं और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में वे खेलते हुए नजर आएंगे।
एशिया कप के लिए ये हो सकती है संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।