Home स्पोर्ट्स Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत...

Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की फिटनेस पर किया बड़ा खुलासा, बताया कब तक करेंगे टीम में वापसी

0
Rohit Sharma gave a big update on Rishabh Pant's fitness
Rohit Sharma gave a big update on Rishabh Pant's fitness

Asia Cup 2023: BCCI द्वारा 21 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की घोषणा के समय भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर साथ थे। इस दौरान एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल किया। इस पर रोहित शर्मा ने पंत की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है।

रोहित ने दिया पंत की फिटनेस पर अपडेट

आज यानी 21 अगस्त को Asia Cup 2023 के लिए भारतीय की घोषणा हो चुकी है। भारत ने स्क्वाड में कुल 18 खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें संजू सैमसन को बैक-अप खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टीम की घोषणा के समय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे। इस दौरान रोहित से खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सवाल किए जा रहे थे। इस बीच एक पत्रकार ने रोहित से ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर सवाल किया। इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा “इस टूर्नामेंट के लिए फिट नहीं हैं अभी उन्हें फिट होने में कुछ और समय लग सकता है।

पिछले साल कार एक्सीडेंट में जख्मी हुए थे पंत

आपको बता दें कि भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे। उस चोट के बाद से वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ऋषभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें पंत अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। फिलहाल पंत NCA में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है ऋषभ पंत जल्द ही फिट हो जाएंगे और टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version