Home विडियो BBL 2022-23: ‘असंभव को किया संभव’ Marnus Labuschagne ने चीते की तरह...

BBL 2022-23: ‘असंभव को किया संभव’ Marnus Labuschagne ने चीते की तरह छलांग लगाकर लपक लिया गजब का कैच, देखें Video

0
BBL2022-23

BBL 2022-23: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग बैश लीग (BBL 2022-23) अब धीरे-धीरे बेहद रोमांचक होता जा रहा है। लेकिन आज खेले गए 55वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के शानदार बल्लेबाज Marnus Labuschagne ने बेहतरीन कैच लपक सबको हैरान कर दिया है। आज होबार्ट हरिकेन्स और ब्रिसबेन हीट के बीच एक शानदार मुकाबला खेला गया। वहीं Marnus Labuschagne के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

Marnus Labuschagne ने लपक लिया लाजवाब कैच

यह बेहतरीन कैच को तब मिला जब होबार्ट हरिकेन्स टीम की बल्लेबाजी का 8वां ओवर खेला जा रहा था और गेंदबाजी कर रहे थे स्पिनर गेंदबाज मिशेल स्वेपसन ने होबार्ट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज बेन मैकडरमोट ने एक शॉट खेला और गेंद नो मेंस लैंड में गिर रही थी। लेकिन तेजी से गेंद की तरफ दौड़ते हुए Marnus Labuschagne ने छलांग लगाकर एक लाजवाब कैच पकड़ लिया जिसे देख बल्लेबाज भी हैरान रह गया। कैच लेने के तुरंत बाद Marnus Labuschagne उठे और बॉल को हवा में फेंक शानदार तरीके से जश्न मनाया।

Also Read: KHURRAM MANZOOR ON VIRAT KOHLI: पाक क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान, बोले- ‘वनडे क्रिकेट में मैं नंबर वन हूं और मेरे बाद विराट कोहली आता है’

यहां देखें वीडियो:

मैच का हाल

आज बीबीएल में 55वां मैच खेला गया और आज के मैच में ब्रिसबेन हीट की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की टीम ने अपने 20 ओवर में मात्र 120/9 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट की टीम भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाई और टीम पूरे 20 ओवर तो खेली लेकिन 118/8 रन ही बना पाई और 2 रनों से मैच हार गई। बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले होबार्ट हरिकेन्स टीम के गेंदबाज नाथन एलिस को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

Also Read: ILT20 2023: उम्र 35 लेकिन कैच पकड़ने में चीते जैसी फुर्ती, KIERON POLLARD ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख हो जाएंगे हैरान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version