Brett Lee: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ऑस्ट्रेलिया में खेला गया टी-20 विश्व कप हो या न्यूजीलैंड की सरजमीं पर खेली गयी टी-20 सीरीज भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब वीडियो के माध्यम से अर्शदीप सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि वह मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही ब्रेट ली (Brett Lee) ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए युवा अर्शदीप को कुछ टिप्स भी दिए। वहीं उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी कुछ नसीहतें दी हैं।
अर्शदीप के मुरीद हुए ब्रेट ली
एशिया कप 2022 में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली के कैच छोड़ने पर ट्रोल हुए भारतीय तेज गेंदबाज ने अंतराष्ट्रीय करियर में शानदार वापसी की है। हाल ही में खेले गए अपने पहले टी-20 विश्व कप में अर्शदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 पारी में 10 विकेट झटके थे। वहीं विश्व कप के बाद भी उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया दिग्गज ने अर्शदीप की तारीफ़ करते हुए कहा है कि हम अक्सर लोगों से सुनते हैं कि तेज गेंदबाजों को जिम जाकर पसीना बहाना चाहिए। लेकिन मैं चाहता हूँ कि अर्शदीप मन से मजबूत बने। उन्होंने आगे कहा कि हर बार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना जरूरी नहीं होता, सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना ज्यादा जरुरी होता है।
ये भी पढ़ें: FIFA WORLD CUP 2022: वर्ल्ड लेवल पर दिखा SANJU SAMSON का क्रेज, FIFA WC मैच के दौरान लहराया स्टार क्रिकेटर का बैनर
कप्तान और कोच को दी नसीहत
ब्रेट ली ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को भी नसीहत देते हुए कहा है कि कप्तान और कोच का रोल इसमें अहम होता है कि वह अपने गेंदबाज पर लगातार नजर रखे। उन्होंने कहा, “कई बार टीमों को पता नहीं होता कि इन उभरते हुए युवा खिलाड़ियों का कैसे ख्याल रखा जाए। हमने कई बार देखा है कि पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर खिलाड़ियों को सलाह देते हैं पर मेरा कहना यह है कि कभी -कभी जरुरत से ज्यादा सलाह भी नुकसानदायक होती है। इसलिए मैं कप्तान और कोच को यही कहना चाहता हूं कि अर्शदीप सिंह की ढाल बनकर उनको इस सलाह की ओवरडोज से बचाएं।”
ये भी पढ़ें: RUTURAJ GAIKWAD: विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ ने रचा इतिहास, एक ओवर में जड़े 7 ताबड़तोड़ छक्के, देखें VIDEO
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।