Cheteshwar Pujara: बांग्लादेश सीरीज से पहले टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने की जमकर नेट में प्रैक्टिस, Video हुआ वायरल

Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम न्यूजीलैंड से एकदिवसीय सीरीज के बाद बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी और वहां टीम इंडिया 3 ODI मैच और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। लेकिन सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी तो वहीं अब टीम इंडिया के शानदार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बांग्लादेश सीरीज से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। पुजारा भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच खेलते हैं और वह बांग्लादेश सीरीज से पहले इंडिया ए लिए बांग्लादेश से मैच खेलेंगे। चेतेश्वर पुजारा इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

पुजारा ने शेयर किया प्रैक्टिस का वीडियो

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ जिन्हे दीवार भी कहा जाता है अब उनके बाद टीम इंडिया के नए दीवार हैं चेतेश्वर पुजारा। बांग्लादेश जाने से पहले टीम के शानदार खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया पर छोटा सा वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कवर ड्राइव की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘बांग्लादेश जाने से पहले कुछ अभ्यास।’

Also Read: WBBL 2022: जब FINAL MATCH को बारिश नहीं तेज धूप की वजह से रोका गया, देखें VIDEO

यहां देखें वीडियो:

शानदार फॉर्म में हैं चेतेश्वर पुजारा

भारतीय टीम के शानदार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस समय शानदार फॉर्म में हैं उन्हें अभी हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए देखा गया था। चेतेश्वर पुजारा ने अभी हाल ही में काउंटी में शानदार प्रदर्शन किया था उन्होंने इंग्लैंड मैदान पर ससेक्स की तरफ से खेलते हुए मात्र 8 काउंटी चैंपियनशिप मैचों में अपने बल्ले से 1094 रन जड़े थे वह भी 109 की शानदार औसत से और पुजारा ने काउंटी के 8 मैचों में पांच शतक भी जड़े।

Also Read: Cristiano Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाइटेड के बाद अब FA ने दिया दिग्गज खिलाड़ी को बड़ा झटका, लगाया 2 मैच का बैन और 50 लाख का जुर्माना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles