Cristiano Ronaldo: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बाद पुर्तगाल के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अब आखिरकार सऊदी अल नासेर क्लब (Al-Nassr Football club) को ज्वाइन कर लिया है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के फैंस इस खबर को पड़ कर खुश हो जाएंगे क्योंकि रोनाल्डो ने भारी भरकम रकम में सऊदी के क्लब को ज्वाइन किया है। फुटबॉल के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है की कोई खिलाड़ी इतनी बड़ी रकम में किसी क्लब को ज्वाइन किया है। हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी को भी रोनाल्डो ने पीछे छोड़ दिया है।
रोनाल्डो को मिलेंगे 200 मिलियन यूरो
पुर्तगाल के महान खिलाड़ी और मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल नासेर क्लब के साथ जुड़ने के लिए 200 मिलियन यूरो हर एक साल मिलेंगे। इसका मतलब है कि उनको 1700 करोड़ रुपये हर एक साल। रोनाल्डो ने सऊदी अल नासेर क्लब के साथ साल 2025 तक डील किया है। जिसका मतलब है कि रोनाल्डो को लगभग तीन साल में 5 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे। इस डील पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि, “मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने यूरोपीय फुटबॉल में जीतने के लिए निर्धारित सब कुछ जीत लिया है और अब मुझे लगता है कि एशिया में अपने अनुभव को साझा करने का यह सही समय है। उन्होंने आगे कहा कि, “मैं अपनी नई टीम के साथियों के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं और उनके साथ मिलकर क्लब को सफलता हासिल करने में मदद करता करूंगा।”
Also Read: RISHABH PANT के साथ हुए हादसे की क्या SHIKHAR DHAWAN को पहले से थी खबर?, देखें VIDEO
रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ने के बाद क्लब ने क्या कहा
सऊदी अल नासेर क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अपने साथ जोड़ने के बाद इंस्टग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘यह बनने वाले इतिहास से कहीं अधिक है। यह एक हस्ताक्षर है जो न केवल हमारे क्लब को और अधिक सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा बल्कि हमारे लीग, हमारे देश और आने वाली पीढ़ियों, लड़कों और लड़कियों को खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण बनने के लिए प्रेरित करेगा। अपने नए घर में क्रिस्टियानो रोनाल्डो का स्वागत है।’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।