Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज (Georgina Rodriguez) ने फीफा विश्व कप 2022 से पुर्तगाल के बाहर होने के बाद टीम के मैनेजर और कोच फर्नांडो सांतोस (Fernando Santos) पर जमकर बरसी। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में जगह न देने पर कोच को अपने निशाने पर लिया। बता दें, शनिवार को हुए रोमांचक मुकाबले में मोरक्को ने पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। जिसके बाद स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) का एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।
कोच पर बरसी रोनाल्डो की पार्टनर
जॉर्जिना ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा, “आज, आपके दोस्त और कोच ने गलत निर्णय लिया। वह दोस्त जिसकी प्रशंसा करते आप थकते नहीं थे। वही दोस्त जो अंतिम समय पर आपको मौका देकर खेल का रुख बदलना चाहता था, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।” जॉर्जिना रोड्रिगेज ने आगे कहा, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कम नहीं समझना चाहिए। आप उसके साथ खड़े नहीं हो सकते हैं, जो आपको डिजर्व नहीं करता है। आज हम हारे नहीं हैं, बल्कि सीखे हैं।

मैच के बाद रोते दिखे थे रोनाल्डो
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो का विश्वकप जीतने का सपना शनिवार को एक बार फिर चकनाचूर हो गया। पुर्तगाल एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना मैदान पर उतरी थी। वहीं इस हार के बाद स्टार फुटबॉलर पहले मैदान पर और फिर चेंज रूम की तरफ जाते वक्त फुट-फूटकर रोते हुए देखा गया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं ISHAN की गर्लफ्रेंड ADITI HUNDIA जो उनकी हर अचीवमेंट पर लुटाती हैं प्यार, PHOTOS देख आप भी हो जाएंगे दीवाने
मोरक्को की सेमीफाइनल में एंट्री
वहीं मैच की बात की जाए तो मोरक्को ने पहले ही हाफ के 42वें मिनट 1-0 की बढ़त बना ली थी। मोरक्को के लिए एन नेसरी ने हेडर से बेहतरीन गोल दाग कर अपनी टीम को मैच में पहली सफलता दिलाई थी। इसके बाद दूसरे हाफ में रोनाल्डो की पुर्तगाल ने वापसी की कोशिश की, लेकिन मोरक्को के डिफेंडर्स और गोलकीपर यासिन बूनो के कुछ शानदार बचाव ने पुर्तगाल को इस मैच में वापसी का मौका नहीं दिया। टीम की स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो मैच के 51वें मिनट में मैदान पर सब्सटिट्यूट के तौर पर उतरे लेकिन वह कुछ कमाल नहीं कर पाए। मैच के आखिरी मिनटों में मोरक्को 10 खिलाड़ियों के साथ खेला, लेकिन गोल नहीं होने दिया। मोरक्को का अगला मुकाबला अब सेमीफाइनल में फ्रांस की टीम से होगा
ये भी पढ़ें: CRICKET RECORDS: वनडे क्रिकेट में ISHAN KISHAN सहित ये हैं भारत के 4 दोहरे शतकवीर, यहां देखें इनकी पारी की झलकियां
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।