CWG 2022 Day7: बिर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पीवी सिंधु ने राउंड ऑफ 16 अपनी जगह पक्की कर ली है। कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे राउंड में सिंधु ने मालदीव की फातिमथ रज्जाक के खिलाफ आसानी से मैच जीत लिया।
पीवी सिंधु ने मालदीव की खिलाड़ी को दी मात
नेशनल एग्जिबीशन सेंटर कोर्ट में दुनिया की 7 वें नंबर की पीवी सिंधु ने मालदीव की फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक जो वर्ल्ड रैंकिंग में 248 वें पॉयदानपर हैं उनको सिंगल्स मैच में केवल 20 मिनट में जीत दर्ज की। इस मैच में सिंधु ने फातिमथ को 21-4, 21-11 से हरा दिया। दो बार ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने इस पूरे मैच में अपना दबदबा दिखाया।
Also Read –CWG 2022: कॉमन वेल्थ गेम्स के 7 वें दिन भारत के दो गोल्ड मेडल लगे दांव पर, जानिए पूरी डिटेल्स
मालदीव की शटलर दूसरे गेम में वापसी करने का प्रयास किया और गेम को 9-9 की बराबरी पर पहुंचाया। इसके बाद पीवी सिंधु ने ओवरहेड शॉट्स लगाए और लगातार 11 प्वाइंट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने राउंड ऑफ 16 में जगह बना ली।
भारत के अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी भी दिखेंगे एक्शन में
गुरुवार शाम को भारत के अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी भी एक्शन में नजर आने वाले हैं। भारत के थॉमस कप हीरो किदांबी श्रीकांत शाम 4 बजे और लक्ष्य सेन रात 11:30 बजे कोर्ट पर नजर आएंगे। किदांबी श्रीकांत का सामना दुनिया के 345वें नंबर के खिलाड़ी डेनियल वनागलिया से होगा, जबकि लक्ष्य सेन का सामना बिना रैंकिंग वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वर्नोन स्मीड से होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।