CWG 22 Cricket: बिर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार खेला जा रहा महिला क्रिकेट अब अपने सेमीफइनल तक पहुंच गया है। सेमीफइनल के लिए चारों टीमें पक्की हो चुकी हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड सेमीफइनल में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। यह चारों टीमें अपने-अपने ग्रुप के टॉप-2 में रहीं हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच होगा पहला सेमीफइनल
भारतीय टीम सेमीफइनल में इंग्लैंड से भिड़ने वाली है। करोड़ों उम्मीदों के साथ भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफइनल में उतरेगी। पूरा देश उम्मीद करेगा कि भारतीय टीम देश के लिए मेडल लाए। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम मेडल अपने नाम करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफइनल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से होगा, जबकि दूसरा मुकाबला रात 10.30 बजे से होगा।
Also Read – Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए जल्द हो सकता है टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों मिल सकता है मौका
सेमीफइनल और फाइनल का शेड्यूल
6 अगस्त
पहला सेमीफइनल – भारत vs इंग्लैंड – दोपहर 3:30 बजे
दूसरा सेमीफइनल – ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड – रात 10:30 बजे
7 अगस्त
ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला – दोपहर 2:30 बजे
गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला – रात 9:30 बजे
ग्रुप स्टेज मुकाबलों में भारत ने किया अच्छा प्रदर्शन
ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने शानदार कमबैक किया। भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और बारबाडोस को एक तरफा मुकाबलों में हराया। ऑस्ट्रेलिया से पहला मैच हारने के बाद भारत ने बाकि दो मैचों में शान्दारर प्रदर्शन कर सेमीफइनल में अपनी जगह बनाई।
Also Read – Virat Kohli: क्या BCCI ने विराट कोहली के साथ किया बुरा बर्ताव? बोर्ड अधिकारी ने दी सफाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।