Home स्पोर्ट्स रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका...

रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने मारी बाजी, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच

0
ENGW vs SAW T20 World Cup 2023

ENGW vs SAW T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप का आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENGW vs SAW T20 World Cup 2023) के बीच केपटाउन के न्यूलैंड के मैदान पर खेला गया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम ने शानदार शुरुआत की और टीम ने 164/4 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 20 ओवर में 158 रन ही बना पाई और 6 रनों से मैच हार गई। अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका ने जीता मैच

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने 20 ओवर में 164 रन बनाए। 165 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले पांच ओवर में 53 रन बना दिए। इसके बाद इंग्लैंड टीम के लगातार विकेट गिरते गए और मैच में वापसी नहीं कर पाई। साउथ अफ्रीका टीम के तरफ से अयाबोंगा खाका ने मैच में चार विकेट लेकर मैच साउथ अफ्रीका टीम की तरफ कर दिया।

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने की शानदार बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मेजबान टीम के लिए सही साबित हुआ और टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और ताज़मिन ब्रिट्स ने टीम को अबतक शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली। लौरा ने 53 रन और ताज़मिन ने 68 रनों की पारी खेली। वहीं अंत के ओवरों में मरिजैन कप्प ने ताबड़तोड़ पारी खेली और कप्प ने मात्र 13 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली और टीम का स्कोर 164 रन पहुंचाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड महिला टीम: हीथर नाइट (c), एमी जोन्स (wk), डेनिएल व्याट, चार्लोट डीन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल, सोफिया डंकले, एलिस कैपसे, नेट साइवर-ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, कैथरीन साइवर-ब्रंट।

साउथ अफ्रीका महिला टीम: सुने लुस (कप्तान), क्लो ट्रायॉन, लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कप्प, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

Exit mobile version