- विज्ञापन -
Homeस्पोर्ट्सFIFA World Cup 2022: फ्रांस की टॉप-16 में एंट्री, Mbappe के शानदार...

FIFA World Cup 2022: फ्रांस की टॉप-16 में एंट्री, Mbappe के शानदार प्रदर्शन के दम पर डेनमार्क को 2-1 से रौंदा

- Advertisement -spot_img

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में शनिवार को ग्रुप-डी के मैच में फ्रांस और डेनमार्क का आमना-सामना हुआ। इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ने कीलियान एम्बाप्प (Kylian Mbappé) के दम पर विपक्षी टीम डेनमार्क को 2-1 से धूल चटा दी। वहीं 2 मैच में 2 जीत के साथ फ्रांस ने राउंड ऑफ-16 में अपनी जगह बना ली। इस विश्व कप (FIFA World Cup 2022) में फ्रांस पहली टीम है जिसने ये कारनामा किया है। दोनों टीमों के बीच स्टेडियम 974 में कड़ी टक्कर देखने को मिली। फ्रांस के लिए इस मैच में दिग्गज स्ट्राइकर कीलियान एम्बाप्प (Kylian Mbappé) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे। एम्बाप्प के दोनों गोल ही डेनमार्क की हार की वजह बने। यह एम्बाप्प के 30वें इंटरनेशनल मैच में 30वां गोल था।

Mbappe की डबल स्ट्राइक

मुकाबले में फ्रांस की ओर से पहला गोल मैच के 61वें मिनट पर आया। वहीं डेनमार्क ने भी मैच के 68वें मिनट में गोल दागकर जल्द बराबरी कर ली। दोनों ही टीमें पहले हाफ में गोल करने में असफल रही। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। वहीं इसके बाद मैच में गत-विजेता फ्रांस ने 86वें मिनट में एक और गोल दागकर मुकाबले में खुद को आगे कर लिया। जिसके बाद फ्रांस ने कीलियान एम्बाप्प के डबल स्ट्राइक की मदद से मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया। डेनमार्क की ओर से एकमात्र गोल करने वाले खिलाड़ी एंड्रियास क्रिस्टेनसेन थे

ये भी पढ़ें: FIFA WORLD CUP 2022: लुसैल स्टेडियम में दिखा MESSI का जादू, मेक्सिको को पछाड़कर WC जीतने की उम्मीदों को रखा जिंदा

राउंड ऑफ-16 में पहुंचा फ्रांस

ग्रुप-डी में शामिल फ्रांस की टीम अपने दोनों मुकाबले जीतकर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। फ्रांस के दोनों मुकाबले जीतने के बाद अब 6 अंक हो गए हैं। फ्रांस ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था। जबकि डेनमार्क का मुकाबला ट्यूनिशिया के खिलाफ ड्रॉ रहा था। इस ग्रुप के अंतिम चरण के मैच बुधवार को खेले जाएंगे जिसमें ट्यूनीशिया का सामना फ्रांस से और ऑस्ट्रेलिया का डेनमार्क से होगा।

दोनों टीमें

फ्रांस टीम: ह्यूगो लोरिस (कप्तान और गोलकीपर), कीलियान एम्बाप्प, एंटोनी ग्रीजमैन, ओलिवियर गिरूड, जूल्स कौंडे, राफेल वरान, दयोट उपमेकानो, थियो हर्नांडेज, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन रैबियोट और ओस्मान डेम्बेले।

डेनमार्क टीम: कैस्पर स्माइकल (कप्तान और गोलकीपर), जोआचिम एंडरसन, एंड्रियास क्रिस्टेंसन, विक्टर नेल्सन, रासमस क्रिस्टेंसन, पियरे-एमिल होजबर्ज, क्रिश्चियन एरिक्सन, जोकिम माहेले, जेस्पर लिंडस्ट्रॉम, एंड्रियास कॉर्नेलियस और मिकेल डैम्सगार्ड।

ये भी पढ़ें: VIRAT KOHLI: ‘कभी नहीं भूल सकता 23 अक्टूबर की वो शाम’, कोहली ने इंस्टाग्राम के जरिए भारत-पाक मैच से जुड़ी यादें ताजा की

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img
Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img