विज्ञापन
होमविडियोFIFA World Cup 2022: Messi की पत्नी Antonela Roccuzzo ने खिंचवाया भारतीय...

FIFA World Cup 2022: Messi की पत्नी Antonela Roccuzzo ने खिंचवाया भारतीय फैंस के साथ फोटो, Video ने जीता सभी का दिल

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल मैच में अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमाया। तो वहीं अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का पहला खिताब रहा। लेकिन फाइनल मैच जीतने के बाद मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुज़ो मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें इंडियंस फैंस के साथ फोटो लेने का वीडियो वायरल हो रहा है।

एंटोनेला रोक्कुज़ो ने खिंचवाया भारतीय फैंस के साथ फोटो

फाइनल मैच के बाद मेसी की पत्नी एंटोनेला रोक्कुज़ो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एंटोनेला रोक्कुज़ो ने कितनी विम्रता के साथ भारतीय दर्शकों के साथ फोटो क्लिक करवाया। इस वीडियो में कई विदेशी दर्शकों को भी देखा गया है। लेकिन भारतीय फैंस के साथ यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Also Read: BBL 2022: ANDRE RUSSELL ने मारा तूफानी छक्का, गेंद को हवा में जाते देख कमेंट्री कर रहे BRETT LEE का खुला रह गया मुंह, देखें VIDEO

यहां देखें वीडियो:

अपने देश पहुंचे मेसी

कतर में खेले गए 18 दिसंबर को फाइनल मैच जीतने के बाद अर्जेंटीना की टीम ने जमकर जश्न मनाया। तो वहीं अब अर्जेटीना की टीम अपने देश पहुंच चुकी है और अर्जेटीना के फुटबॉल प्रेमियों ने जमकर जश्न मनाया। लेकिन स्टार खिलाड़ी जैसे ही अपने देश पहुंचे उन्हें देखने के लिए दर्शकों का जन सैलाब उमड़ गया। मेसी झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे।

Also Read- VIRAL VIDEO: WRIDDHIMAN SAHA ने जब STEVE SMITH के टांगो के बीच से कुछ अजीबो अंदाज से पकड़ना चाहा था कैच, VIDEO देख हंसी नहीं रूकेगी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -