FIFA World Cup 2022: फॉर्म में चल रही अर्जेंटीना को हराकर सऊदी अरब ने किया बड़ा उलटफेर, नहीं चला मेसी का जादू

FIFA World Cup 2022: सऊदी अरब ने मंगलवार को इस फीफा विश्व कप (FIFA World Cup 2022) का पहला सबसे बड़े उलटफेर को अंजाम दिया। दोहा में खेले गए ग्रुप स्टेज के मैच में सऊदी अरब ने दक्षिण अमेरिका की दिग्गज टीम और विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को 2-1 से हराकर चौंका दिया। पहले हाफ में कप्तान लियोनेस मेसी (Lionel Messi) ने शुरुआती गोल किया। जिसके बाद विपक्षी टीम ने दूसरे हाफ में दो गोलकर अर्जेंटीना को सकते में डाल दिया। वहीं इस जीत के साथ फुटबॉल जगत के इतिहास में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना पर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। इससे पहले दोनों टीमें 4 बार आमने सामने आई है जिनमें 2 मुकाबले अर्जेंटीना ने जीते थे वहीं 2 मुकाबले ड्रा हुए थे।

दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने की वापसी

सऊदी अरब के गोलकीपर एम.अल ओवैस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आखिरी कुछ मिनटों में कई गोल बचाए। मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम ने शुरुआती कुछ मिनटों में तीन गोल किए, लेकिन यह सभी ऑफसाइड रहे। सऊदी अरब ने मैच के 48वें मिनट में मैच का पहला गोल किया। उनके लिए सालेह अलशेहरी ने ये गोल दागा। जिसके बाद मैच के 54वें मिनट में सलेम अल-दावसारी ने अगला गोल दागकर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

ये भी पढ़ेंSatyendar Jain Case: AAP नेता गोपाल राय ने BJP को दिया दो टूक जवाब, कहा- ‘जनता करेगी भाजपा का ट्रीटमेंट’

अर्जेंटीना को जीतने होंगे अगले दोनों मैच

इस हार के साथ अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों में जीत का सिलसिला भी रुक गया है। वह इटली के नाम सबसे ज्यदा 37 मैचों में नहीं हारने के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया। अर्जेंटीना के अब अगले दोनों मुकाबले अहम होने वाले हैं। उनको प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। उनका अगला मुकाबला 27 नवंबर को मेक्सिको से साथ है।

दोनों टीमें

सऊदी अरब: मोहम्मद अल-ओवैस (गोलकीपर), सलमान अल-फराज (कप्तान), सऊद अब्दुलहामिद, हसन अल-तम्बाकती, अली अल-बुलायही, यासर अल-शाहरानी, मोहम्मद कन्नो, अब्दुलल्लाह अल-मल्की, सलेम अल-दावसारी, फिरास अल-ब्रिकन, सालेह अल-शेहरी।

अर्जेंटीना: इमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), लियोनेल मेसी (कप्तान), नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेजांद्रो गोमेज, , लोटारो मार्टिनेज, एंजेल डी मारिया।

ये भी पढ़ेंFIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप से आए हैरान करने वाले दृश्य, पहले मैच के बाद कचरा उठाते दिखे जापानी प्रशंसक, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles