FIFA World Cup 2022: फीफा विश्व कप से आए हैरान करने वाले दृश्य, पहले मैच के बाद कचरा उठाते दिखे जापानी प्रशंसक, देखें Video

FIFA World Cup 2022: रविवार को शुरू हुए फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में कई विवादों के बीच आखिरकार कुछ अच्छे दृश्य देखने को मिले। विश्व कप पहला मुकाबला 20 नवंबर को कतर के अल-बायत स्टेडियम में खेला गया। जहां कतर और इक्वाडोर की टीम आमने सामने थी। पहले ही मैच में मेजबान कतर को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा मैच के बाद जापानी फैंस ने स्टेडियम में कुछ ऐसा किया जिसको सोशल मीडिया पर लगातार सराहा जा रहा है। दरहसल, मैच के बाद जापानी फैंस अल-बायत स्टेडियम में दर्शकों द्वारा फैलाए गए कचरों को साफ करते दिखाई दिए।

जापानी फैंस ने कचरा उठाया

वीडियो को मूल रूप से बहरीन के कंटेंट क्रिएटर उमर अल-फारूक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसके बाद ये धीरे-धीरे सोशल मीडिया के बाकी प्लेटफॉर्म पर भी फैल गया। वीडियो में दिख रहा है कि मैच समाप्ति के बाद जापानी प्रशंसक बड़े से बैग में कचरा इकट्ठा कर रहे हैं। कुर्सियों के बीच से बोतल, कप और खाने के पैकेट और अन्य कचरों को उठाते हुए दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ेंSuryaKumar Yadav: डिविलियर्स से तुलना किए जाने पर सूर्यकुमार ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- ‘क्रिकेट जगत में एक ही 360 डिग्री प्लेयर है’

सोशल मीडिया पर जीते लोगों के दिल

इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर जापानी फैंस की जमकर तारीफ़ हो रही है। जब बहरीन के कंटेंट क्रिएटर ने उनसे पूछा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं? तब एक जापानी प्रशंसक बोला हम जापानी हैं, और हम अपने पीछे कचरा नहीं छोड़ते हैं और हम जगह का सम्मान करते हैं।

ये भी पढ़ेंSatyendar Jain Case: CM केजरीवाल ने देश के गृह मंत्री पर किया बड़ा हमला, कहा- ‘अमित शाह को मिलता था जेल में VIP ट्रीटमेंट’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles