FIFA World Cup 2022: ब्रूनो फर्नांडीस के दमदार प्रदर्शन के आगे फीकी दिखी उरुग्वे की टीम, अंतिम-16 में पुर्तगाल की एंट्री

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व 2022 (FIFA World Cup 2022) में मंगलवार को पुर्तगाल की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट का दूसरा मुकबला भी जीत लिया है। शुरुआत से हावी रही रोनाल्डो की टीम ने विपक्षी टीम उरुग्वे को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और मैच को 2-0 से अपने नाम कर लिया। पुर्तगाल की इस जीत में स्टार फुटबॉलर ब्रूनो फर्नांडीस (Bruno Fernandes) का सबसे बड़ा योगदान रहा। पिछले मैच के हीरो क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) इस मैच में गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचाने में असफल रहे। वहीं साथी खिलाड़ी ब्रूनो फर्नांडीस ने अपनी टीम के लिए दो गोल दागकर अपनी टीम को विजयी रेखा के पार पहुंचाया।

ब्रूनो फर्नांडीस का शानदार प्रदर्शन

टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पुर्तगाल की टीम के हीरो रहे ब्रूनो ने मैच के 54वें मिनट में अपनी टीम के लिए पहला गोल दागा। पहला गोल दागने के बाद उरूग्वे की टीम ने आक्रमक खेल दिखाया लेकिन वह गोल नहीं कर सकी। वहीं मैच के 93वें मिनट में पेनल्टी के जरिए दूसरा गोल करके टीम को जीत के करीब लेकर आए। दरअसल, जोस जिमेनेज के बॉक्स में हैंडबॉल करने के चलते रोनाल्डो की टीम को यह पेनल्टी मिली थी जिसका फायदा ब्रूनो ने उठाया और गोल करके अपनी टीम को अंतिम-16 राउंड में पंहुचा दिया।

ये भी पढ़ें: WASIM AKRAM: वसीम अकरम ने लगाए पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर गंभीर आरोप, कहा- ‘मुझसे मालिश और जूते साफ करवाते थे’

पहले हाफ में नहीं हुआ गोल

पहले हाफ की बात करें तो पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुए थे लेकिन दूसरे हाफ में पुर्तगाल के खिलाड़ियों ने ज्यादा जोश दिखाया। वहीं टूर्नामेंट के लिहाज से देखा जाए तो दोनों ही टीमों के लिए ये मैच जीतना बेहद ही जरुरी था। खिलाड़ियों ने पहले हाफ में कई बार गेंद को गोलपोस्ट के बाहर भेजने के प्रयास किए हालांकि वह असफल रहे। जिसके बाद पहला हाफ 0-0 के स्कोर पर खत्म हो गया। मैच से पहले क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी लुईस सुआरेज से गोल की उम्मीद थी लेकिन दोनों खिलाड़ियों का जादू नहीं चला। वहीं इससे पहले पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से मात दी थी।

ये भी पढ़ें: RUTURAJ GAIKWAD: विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़ ने रचा इतिहास, एक ओवर में जड़े 7 ताबड़तोड़ छक्के, देखें VIDEO

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles