FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में कल जर्मनी और जापान के बीच मैच खेला। 2014 फीफा वर्ल्ड कप की विजेता टीम जर्मनी को जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन जर्मनी टीम की बात करे तो यूसुफ़ मौकोको ने इतिहास रचा। यूसुफ़ मौकोको (Youssoufa Moukoko) जर्मनी टीम के अब सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं जिसने वर्ल्ड कप में सिरकत की हो। हालांकि अगर मैच की लिहाज से बात करे तो उनका इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था और न उनकी टीम क्योंकि 4 बार फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम कल के मैच में जापान की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया।
यूसुफ़ मौकोको ने रचा इतिहास
जर्मनी के युसूफ़ा मौकोको ने अपने विश्व कप करियर की शुरुआत वैसी नहीं की जैसी उन्होंने उम्मीद की थी। जापान के खिलाफ मैच में खेलते ही, वह विश्व कप में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के जर्मन फुटबॉलर बन गए। युसूफ़ा मौकोको ने पिछले बुधवार को ओमान के खिलाफ जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया। यौंडे, कैमरून में जन्मे, मौकोको ने 11 सितंबर 2017 को पहली बार जर्मन राष्ट्रीय U16 टीम के लिए खेला। दो दिन बाद, उसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपने दूसरे मैच में, उन्होंने जर्मनी के लिए दो गोल किए। उस समय वह U16s में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे।
जर्मनी को अब जीतने पड़ेंगे सभी मैच
जर्मनी टीम के कप्तान मैनुअल नेउर ने अपने ग्रुप को सबसे खतरनाक ग्रुप बताया क्योंकि इस ग्रुप में जर्मनी के अलावा जापान, स्पेन और कोस्टा रिका जैसी शानदार टीमें हैं। पहले मैच में मिली हार के बाद जर्मनी को अपने अगले दो मैच जीतने होंगे या अगले दौर में जाने के लिए के लिए ग्रुप की अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।