ICC: अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज में इंग्लैंड टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। जिसके चलते इंग्लैंड टीम को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। अभी ICC ने वनडे टीम की ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें इंग्लैंड को अपना पहला स्थान गवांना पड़ा। अभी हाल ही इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भी बनी थी। लेकिन जोस बटलर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में उन्हें ODI सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।
न्यूजीलैंड टॉप पर इंग्लैंड को हुआ एक स्थान का नुकसान
ICC के ताजा ODI रैंकिंग में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर पहुंच गई है तो वहीं इंग्लैंड की टीम को पहले स्थान से हटकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड टीम के पास अभी 114 अंक है तो वहीं इंग्लैंड की टीम के 113 अंक हैं। जबकि टीम इंडिया 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।
इंग्लैंड टीम को हुआ 6 रेटिंग पॉइंट का नुकसान
अभी हाल ही में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ODI सीरीज जिसमें इंग्लैंड टीम को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते इंग्लैंड टीम को 6 रेटिंग पॉइंट का नुकसान झेलना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम के 119 रेटिंग पॉइंट थे अब इंग्लैंड टीम के पास 113 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं।
ताजा रैंकिंग के हिसाब से रैंकिंग
- न्यूजीलैंड- 114 अंक
- इंग्लैंड- 113 अंक
- इंडिया- 112 अंक
- ऑस्ट्रेलिया- 112 अंक
- पाकिस्तान- 107 अंक
- साउथ अफ्रीका- 100 अंक
- बांग्लादेश- 92 अंक
- श्रीलंका- 92 अंक
- वेस्ट इंडीज- 71 अंक
- अफगानिस्तान- 69 अंक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।