IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जहां 12 साल बाद जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया की टीम में वापसी की तो वहीं इस सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली। जिसके बाद टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ी इस फैसले से नाखुश नजर आए और अपना बयान दिया है। तो वहीं इस फैसले के बाद टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर काफी नाराज दिखे और उन्होंने इस फैसले पर अपना बड़ा बयान दिया है।
सुनील गावस्कर को नहीं हो रहा विश्वास
दूसरे मैच में कुलदीप यादव को बाहर किए जाने के बाद सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा कि, ‘मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को ड्रॉप करना अविश्वसनीय है। यही एकमात्र शब्द है जिसका मैं उपयोग कर सकता हूं और यह एक कोमल शब्द है। मैं काफी कड़े शब्दों का इस्तेमाल करना चाहूंगा, लेकिन यह अविश्वसनीय है किआपने एक मैन ऑफ द मैच को नहीं खिलाया जिसने 20 में से आठ विकेट लिए। उन्होंने आगे कहा कि, कुलदीप की जगह रविचंद्रन अश्विन या अक्षर पटेल को टीम से बाहर किया जा सकता था। “आपके पास दो और स्पिनर हैं। तो निश्चित रूप से, अन्य स्पिनरों में से एक को बाहर किया जा सकता था। लेकिन आठ विकेट लेने वाले इस शख्स को आज पिच जैसी दिखती है, उसे देखते हुए खेलना चाहिए था।
पहले ही दिन सिमट गई बांग्लादेश की टीम
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम मात्र 227 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की टीम की तरफ से मोमिनुल हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया की तरफ रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए तो वहीं उमेश यादव ने भी 4 विकेट लिए। तो वहीं अपना दूसरा मैच खेल रहे जयदेव उनादकट ने दो विकेट झटके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।