IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अपना कब्जा जमाया। कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तान केएल राहुल ने टीम इंडिया की कमान संभाली और सीरीज में जीत दिलाई। पहला मैच टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच बेहद कड़ा संघर्ष देखने को मिला और अंत में श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया को जीत दिलाई।
145 रन बनाने में लड़खड़ा गई टीम इंडिया
भारत और बांग्लादेश के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई और टीम के 7 बल्लेबाज मात्र 74 रन पर ही आउट हो गए। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला और टीम इंडिया को तीन विकेट से जीत दिलाई। श्रेयस अय्यर ने 29 और अश्विन ने 42 रनों की शानदार नाबाद खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई।
मैच का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए और इसके जवाब में टीम इंडिया ने 314 रन बनाए और पहली पारी में 87 रनों की बढ़त ले ली। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाई और कुल बढ़त 145 रनों की ले पाई। जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन 3 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।