IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन खेला जा रहा है और टीम इंडिया को बांग्लादेश ने 145 रनों का लक्ष्य दिया है। लेकिन आज बांग्लादेश के बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ( Mohammad Siraj) ने एक ऐसी तेज गेंद डाली जिसके पास शानदार बल्लेबाजी कर रहे बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) के पास कोई जवाब नहीं था। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मोहम्मद सिराज ने डाली बेहतरीन गेंद
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों टीम इंडिया के गेंदबाजी का बोझ उठा रहे हैं और उन्होंने बखूबी इस काम अंजाम दिया है। मोहम्मद सिराज ने आज के दिन भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आज दो विकेट झटके। लेकिन दोनों विकेट में से लिटन दास का विकेट जिस गेंद पर लिए उस गेंद को आप जितनी बार देखेंगे मन नहीं भरेगा। दरअसल, बांग्लादेश के 66वें ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज की अंदर आती गेंद को लिटन दास समझ ही नहीं पाए और बोल्ड हो गए।
Also Read: IND VS BAN: टीम इंडिया के सबसे शानदार फील्डर VIRAT KOHLI ने आज छोड़े 4 कैच, VIDEO देख नहीं होगा यकीन
यहां देखें वीडियो:
145 रन के जवाब में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई
बांग्लादेश की दूसरी पारी को 231 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया को 145 रनों का लक्ष्य मिला। 145 रनों के जवाब में उतरी टीम इंडिया के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और अभी मात्र 40 रन पर ही टीम इंडिया ने 4 विकेट गवां दिए है। क्रीज पर अभी ऑलराउंडर अक्षर पटेल और नाईट वॉचमैन जयदेव उनादकट बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को अभी भी 105 रनों की जरूरत है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।