Home स्पोर्ट्स IND vs ENG 3rd Test: क्या रविन्द्र जडेजा लॉर्ड्स में धीमा खेलें?...

IND vs ENG 3rd Test: क्या रविन्द्र जडेजा लॉर्ड्स में धीमा खेलें? पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बताए टीम इंडिया की हार के बड़े कारण

IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच हार गई। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रविन्द्र जडेजा को लेकर बड़ी बात कही है। क्या स्टार ऑलराउंडर ने दूसरी इनिंग में धीमी पारी खेली?

IND vs ENG 3rd Test
Photo Credit: Google, IND vs ENG 3rd Test

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच के
5वें दिन 22 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में 2-1 से पीछे हो गई। टीम इंडिया की करीबी हार के बाद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच काफी निराशा देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने भारतीय बल्लेबाजी को जमकर निशाने पर लिया। भारत के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट मैच जिताने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। मगर इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर रविन्द्र जडेजा के बैटिंग स्टाइल से काफी नाराज दिखें।

सुनील गावस्कर ने बताए IND vs ENG 3rd Test मैच की हार के कारण

‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बाद सुनील गावस्कर ने कहा कि 60-70 रन की एक पार्टनरशिप से फर्क पड़ता। मगर टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाई। रविन्द्र जडेजा लॉर्ड्स की दूसरी इनिंग के दौरान कुछ मौकों का लाभ उठा सकते थे। जरूरी नहीं है कि जब जो रूट और शोएब बशीर गेंदबाजी कर रहे थे, तभी बड़े शॉट्स खेलें। मगर फिर भी रविन्द्र जडेजा को पूरे अंक मिलने चाहिए।

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के 5वें दिन इंडिया के हाथ से फिसल गया मैच?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IND vs ENG 3rd Test के 5वें दिन खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पास 6 विकेट मौजूद थे। इंडिया के पास रविन्द्र जडेजा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे खिलाड़ी थे। मगर इनमें से किसी के बीच भी कोई पार्टनरशिप नहीं हुई। ऐसे में धीरे-धीरे टीम इंडिया प्रेशर में आ गई और विकेट गिरते चले गए। इसके बाद मैच इंग्लैंड के हाथों में चला गया।

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में नहीं चली टीम इंडिया की बल्लेबाजी

लॉर्ड्स मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। 387 रनों के स्कोर पर अंग्रेजी टीम ऑल आउट हो गई। इसके बाद IND vs ENG 3rd Test मैच में टीम इंडिया भी 387 रन ही बना सकी। ऐसे में टीम इंडिया को कोई भी लीड नहीं मिली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए और इंडिया को 193 रनों का लक्ष्य दिया। मगर भारतीय टीम 170 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मैच की दूसरी इनिंग में टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 15 रनों का स्कोर पार नहीं कर सका।

Exit mobile version