- विज्ञापन -
Homeस्पोर्ट्सIND vs NZ: निर्णायक मुकाबले से पहले नेपियर में छाएं हैं काले...

IND vs NZ: निर्णायक मुकाबले से पहले नेपियर में छाएं हैं काले बादल, क्या बिना खेले भारत करेगा सीरीज पर कब्जा

- Advertisement -spot_img

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। भारतीय टीम 3 टी-20 और 3-वनडे मैच खेलने के लिए न्यूजीलैंड गई है। न्यूजीलैंड दौरे का पहला मैच बारिश के कारण धूल गया था। तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने सूर्यकुमार यादव के तूफानी शतक की मदद से न्यूजीलैंड को 65 रनो की बड़ी हार थमा दी थी। भारत ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (22 नवंबर) नेपियर में खेला जाएगा। लेकिन इस बीच क्रिकेट लवर्स के लिए इस बीच बुरी खबर सामने आ रही है। दरहसल, टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। Accu Weather के अनुसार, नेपियर में दिन भर बादल छाए रहेंगे।

क्या कहता है नेपियर का मौसम

Accu Weather के मुताबिक, नेपियर में दिन भर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना वेलिंगटन की तुलना में कम है। वहीं आज यानी मंगलवार को यहां दिनभर आंधी-तूफान के शून्य प्रतिशत चांस हैं। लेकिन दिन के समय यहां करीब तीन घंटे की बारिश और बादल बने रहने की 96 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है। यानी मैच की दूसरी पारी में बारिश के कारण मैच कुछ देर के लिए रोका जा सकता है। भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी।

टीम में बदलाव के आसार कम

दूसरे टी-20 मैच के नतीजों को देखते हुए भारत की अंतिम एकादश में बदलाव होने की संभवना कम है। भारत एक बार फिर एक लेग स्पिनर और दीपक हुडा के रूप में एक ऑफ स्पिनर के साथ जा सकती है। दूसरे मुकाबले में दीपक ने अपनी ऑफ स्पिन के जरिये 4 कीवी बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया था। वहीं चहल ने भी 2 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला होने की वजह से टीम मैनेजमेंट उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

ये भी पढ़ेंPM Modi: कल से होगी मिशन कर्मयोगी की शुरुआत, पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

IND vs NZ T20I सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।

ये भी पढ़ेंWasim Akram: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम का छलका दर्द, कहा- ‘सोशल मीडिया पर लोग मुझे बोलते हैं फिक्सर’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img
Santosh Kumar
Santosh Kumarhttp://www.dnpindiahindi.in
मीडिया में 2 वर्ष से काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में बतौर Content Writer काम कर रहा हूँ। इससे पहले ANI और The Statesman में काम करने का अनुभव है। DNP India Hindi में Sports, National और International मुद्दों पर लिख रहा हूँ
- Advertisement -spot_img

Stay Connected

16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe

Must Read

- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -spot_img