IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए तीसरे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच मैच टाई रहा क्योंकि बारिश के चलते मैच पूरा न हो सका। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 19.4 ओवर में 160 रन बना सकी। लेकिन टी20 वर्ल्ड शानदार शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने मैच में 33 गेंदों 54 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौकें और तीन शानदार छक्के जड़े। एक छक्का का तो उनका ग्राउंड के बाहर ही चला गया।
जड़ा विशाल छक्का गेंद गई ग्राउंड के बाहर
न्यूजीलैंड टीम के खतरनाक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने आज के मैच में तीन छक्के जड़े। हालांकि सबसे जबरदस्त छक्का उन्होंने भुनेश्वर कुमार की गेंद पर जड़ा जो की नेपियर के मैदान बाहर चला गया। अब ग्लेन फिलिप्स का छक्का सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
भारत ने 1-0 से जीती सीरीज
टीम इंडिया ने हार्दिक पांडया की कप्तानी में तीन मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण धूल गया था और सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 65 रनों से जीता था तो वहीं सीरीज का आखिरी मैच और तीसरा मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा जिसके चलते टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 से अपना कब्जा जमाया।
सिराज और अर्शदीप ने झटके 4-4 विकेट
नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया। पहले गेंदबाजी करने के बाद, टीम इंडिया ने कीवी टीम को 19.4 ओवर में 160 रन पर समेट दिया। तेजगेंदबाज मोहम्मद सिराज (4/17) और अर्शदीप सिंह (4/37) ने आपस में 8 विकेट साझा किए, जबकि हर्षल पटेल ने 1विकेट हासिल किया और एक विकेट रन आउट के रूप में मिला। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 160 रन पर ही सिमट गई।
Also Read: Tanmay Manjunath: उम्र 16 साल लेकिन जड़ दिए 165 गेंद में 407 रन, लगाए ताबड़तोड़ 48 चौके और 24 छक्के
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।