IND vs NZ: ऑकलैंड वनडे में धमाकेदार शुरुआत के बाद भारत ने गंवाए 4 विकेट, ऋषभ पंत एक बार फिर हुए फेल

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है। भारत के लिए कप्तान शिखर धवन और शुबमन गिल ने पारी शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होते ही मेहमान टीम अब 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है। भारत के लिए खराब फॉर्म से झूझ रहे ऋषभ पंत एक बार फिर फेल हुए। वहीं सूर्यकुमार यादव भी सस्ते में निपट गए।

गिल-धवन की शानदार शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुबमन गिल ने टीम को शानदार दिलाई। कप्तान धवन जहां 77 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके की मदद से 72 रन की खेली। वहीं उनके साथी खिलाड़ी गिल ने भी अपने वनडे करियर चौथी फिफ्टी लगाते हुए 65 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके मदद से 50 रन की पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 124 रनो की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली। वहीं इस समय भारत की बैटिंग चल रही है और टीम के इस दौरे पर अपना पहला मैच खेल रहे संजू सेमसन और श्रेयस अय्यर क्रीज़ पर हैं। वहीं भारतीय टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 233 रन है।

ऋषभ पंत की ख़राब फॉर्म जारी है

शानदार शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल में 4 विकेट खोए। टीम के लिए ऋषभ पंत की फॉर्म लगातार चिंता का सबब बनी हुई है। पंत एक बार फिर फेल हो गए है। मैदान पर उतरने के साथ ही उन्हें पहली गेंद पर चौका मिला, लेकिन वह भाग्यशाली थे की स्लिप में कोई खिलाड़ी नहीं खड़ा था और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बाउंडरी तक पहुंच गई। इसके बाद वह लगातार बल्ला घुमा रहे थे। अंतत: जिसका परिणाम ये निकला कि उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाकर अपना विकेट फेंक दिया।

ये भी पढ़ें: SL vs PAK: फिक्सिंग की जांच के दायरे में SL-PAK टेस्ट सीरीज, PCB ने अपने हाथ खींचे कहा- ‘हमसे कोई लेना-देना नहीं’

दोनों टीमें

भारतीय टीम: शिखर धवन (c), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

ये भी पढ़ें: Sachin Tendulkar: फैसलाबाद की ग्रीन टॉप विकेट पर जब 16 साल के सचिन के सामने नतमस्तक हुआ था पूरा पाकिस्तान, देखें Video

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles