IND vs NZ: निर्णायक मुकाबले से पहले भारतीय टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ) का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल (30 नवंबर) खेला जाना है। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में होगा। वहीं सीरीज की बात की जाए तो मेजबान टीम 1-0 से आगे चल रही है। पहला वनडे कीवी टीम ने सात विकेट से जीता था, जबकि दूसरा वनडे बारिश के कारण धुल गया था। वहीं अब तीसरा वनडे जीतकर भारतीय टीम की नजर सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर होगी। जिसके चलते भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा मगर तीसरे मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

पहले मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद कप्तान धवन ने टीम में बदलाव के संकेत दिए थे। वहीं दूसरा मैच बारिश के कारण धुलने के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि धवन एक बार फिर सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में टीम में बदलाव कर सकते हैं। टीम मैनेजमेंट से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्लेइंग-11 पर आखिरी फैसला मैच से 1 घंटा पहले ही लिया जाएगा। स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है।

संजु सैमसन को मिल सकता है मौका

भारत ने पहले वनडे में संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में शामिल थे लेकिन इससे भारत के पास केवल पांच गेंदबाजी विकल्प ही थे। जिसके कारण भारत को छठें गेंदबाज की कमी खली और टीम 306 रन का लक्ष्य भी डिफेंड नहीं कर पाई। जिसके बाद भारत ने अगले मैच में एक अतिरिक्त गेंदबाज के रूप में उतरा। दूसरे मुकाबले में टीम ने संजु सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया था। वहीं संजु को बाहर करने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट की सोशल मीडिया पर जमकर किरकिरी हुई। जिसके बाद भारतीय टीम तीसरे मैच में संजु सैमसन अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकती है।

ये भी पढ़ें: WASIM AKRAM: वसीम अकरम ने लगाए पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर गंभीर आरोप, कहा- ‘मुझसे मालिश और जूते साफ करवाते थे’

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव।

न्यूजीलैंड टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, मिचेल ब्रेसवेल/एडम मिल्ने, टिम साउदी, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन।

ये भी पढ़ें: FIFA WORLD CUP 2022: आपत्तिजनक पहनावे को लेकर विवादों में फंसी क्रोएशियन मॉडल इवाना, इस वजह से जाना पड़ सकता है जेल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles