IND vs NZ: कप्तान विलियमसन (Kane Williamson) और टॉम लैथम (Tom Latham) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। दोनों की दोहरी शतकीय साझेदारी की मदद से मेजबान न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs NZ) में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं ऑकलैंड की इस हार के साथ ही भारत ने इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड से पांच लगातार वनडे हारा है। कप्तान विलियमसन और लैथम की पारी ने भारत के पहाड़ जैसे लक्ष्य को बोना साबित कर दिया।
न्यूजीलैंड की भारत पर 5 जीत का सिलसिला वर्ष 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल से शुरू हुआ था। जब न्यूजीलैंड के 239 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम 221 रनो पर ऑलआउट हो गई थी भारत को उस मुकाबले में 18 रनो से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वर्ष 2020 में भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। जहां सीरीज के तीनो मैचों में भारत को हार झेलनी पड़ी । मेजबान टीम ने भारत को सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत को 22 रन से हार का मुँह देखना पड़ा था। जिसके बाद सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेहमान टीम को 7 विकेट से हार मिली थी। वहीं आज एक बार फिर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार पांचवी हार मिली। न्यूजीलैंड की इस जीत में कप्तान विलियमसन (Kane Williamson) और टॉम लैथम (Tom Latham) चमके दोनों के बीच नाबाद 221 रनो की साझेदारी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें: Sania Mirza Shoaib Malik: तलाक की अटकलों को सानिया के नए रहस्यमयी पोस्ट ने दिया बल, कहा- ‘दिल भारी हो तो ब्रेक लें’
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। भारत ने कप्तान शिखर धवन, शुबमन गिल और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की मदद से 306 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। भारत के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन और डेवोन कनवे ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। इससे पहले की दोनों बल्लेबाज़ों के आंखें जमती भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने फिन एलन(22) को बाहर का रास्ता दिखाया। पहला विकेट गिरने के साथ ही मेजबान टीम ने दो और बल्लेबाजों का विकेट खो दिया। जिसके बाद कप्तान केन का साथ देने के लिए टॉम लैथम क्रीज़ पर आए, और आते ही भारतीय गेंदबाज़ों पर जमकर बरसे। देखते-ही-देखते टॉम लैथम ने करियर का सांतवा शतक जड़ दिया। लैथम ने 104 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 145 रनो की अद्भुत पारी खेली। वहीं कप्तान विलियमसन ने 98 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 94 रन बनाए। भारत के लिए पहला मैच खेल रहे उमरान मलिक ने 2 और शार्दुल ठाकुर को 1 विकेट मिला।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।