Home स्पोर्ट्स IND vs PAK: पाकिस्तान पर शानदार जीत का रोहित शर्मा ने इन्हें...

IND vs PAK: पाकिस्तान पर शानदार जीत का रोहित शर्मा ने इन्हें दिया क्रेडिट, कहा- इनके लिए तालियां तो बनती हैं

IND vs PAK: 11 सितंबर को श्रीलंका में खेले गए इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को 228 रनों से शानदार जीत मिली।

0

IND vs PAK: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत हुई थी। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला गया था। वही 10 सितंबर को टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में देखने को मिला था। दरअसल 10 सितंबर को श्रीलंका में बारिश के कारण ये मुकाबला पोस्टपोन हो गया था जिसकी वजह से 11 सितंबर को ये मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दमदार जीत हासिल की। पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ‌

विराट कोहली और केएल राहुल ने जड़ा शतक

मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाए थे। इस मुकाबले में टॉप ऑर्डर ने कमाल की बल्लेबाजी की। ओपनिंग जोड़ी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने सभी को अपनी दमदार बल्लेबाजी से प्रभावित किया। इस दौरान कप्तान ने 49 गेंदों पर 56 रन बनाए। वही गिल ने 52 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली। साथ ही विराट कोहली ने 94 गेंद पर 122 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने भी इस मुकाबले में शतक जड़ा। उन्होंने 106 गेंद पर 111 रनों की पारी खेली। इस तरह भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 356 रनों का टारगेट जोड़ने में कामयाब रही।

मुकाबले के लिए रोहित शर्मा ने इन्हें दिया क्रेडिट

पाकिस्तानी टीम की बात की जाए तो, पाकिस्तान टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 ओवरों में 128 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम को इस मुकाबले में 228 रनों से शानदार जीत मिली। ऐसे में पाकिस्तानी टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि, यह हमारे लिए एक बड़ी बात है और मैं इससे काफी खुश हूं। हमें ज्यादा गेम टाइम नहीं मिला था लेकिन आज जिस तरह से ग्राउंड स्टाफ ने काम किया और मुकाबले को शुरू करवाया वह काबिले तारीफ है। हम सब की तरफ से उनके लिए ढेर सारी तालियां तो बनती है और हम उनका शुक्रिया अदा भी करना चाहते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version