India U19 Women: अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने रविवार को श्वेता सहरावत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 नवंबर से 6 दिसंबर तक होने वाली पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारत की अंडर-19 महिला टीम की कप्तानी सौंपी गई है। सभी पांच टी20 मैच मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खेले जाएंगे। यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका में 14-29 जनवरी तक होने वाले उद्घाटन U19 महिला टी20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम की तैयारियों का हिस्सा है।
5 टी20 मैचों के लिए भारत U19 महिला टीम
भारत U19 महिला टीम: श्वेता सहरावत (कप्तान), शिखा शालोत, तृषा जी, सौम्या तिवारी (वीसी), सोनिया मेहदिया, हर्ले गाला, हर्षिता बसु (WK), नंदिनी कश्यप (WK), सोनम यादव, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, तीता साधु, फलक नाज, शबनम एमडी।
Also Read: Ajit Agarkar: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज कर सकते हैं राष्ट्रीय चयनकर्ता पद के लिए आवेदन
भारत U19 बनाम NZ U19 T20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 – 27 नवंबर
- दूसरा टी20 – 29 नवंबर
- तीसरा टी20 – 1 दिसंबर
- चौथा टी20 – 4 दिसंबर
- पांचवां टी20 – 6 दिसंबर
अंडर 19 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
अगले साल फरवरी में होने वाले सीनियर महिला टी20 विश्व कप के अलावा, दक्षिण अफ्रीका 14 से 29 जनवरी के बीच आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप की भी मेजबानी करेगा। दक्षिण अफ्रीका और भारत की अंडर-19 टीमों के बीच डब्ल्यूटी20 सीरीज बॉक्सिंग डे के ठीक बाद शुरू होगी। सभी मैच प्रिटोरिया के तुक्स ओवल में होने वाले हैं। मैच दो दिन के अंतराल में खेले जाएंगे। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 दिसंबर को खेला जाएगा।
Also Read: Tanmay Manjunath: उम्र 16 साल लेकिन जड़ दिए 165 गेंद में 407 रन, लगाए ताबड़तोड़ 48 चौके और 24 छक्के
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।