Home स्पोर्ट्स IPL 2025, CSK vs RR: क्या आखिरी मैच में रॉयल्स बचा पाएगी...

IPL 2025, CSK vs RR: क्या आखिरी मैच में रॉयल्स बचा पाएगी अपनी साख? दिल्ली के रण में MS Dhoni का प्रमुख हथियार साबित होगा यह चतुर बॉलर!

IPL 2025, CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स अपने आखिरी लीग मैच में MS Dhoni की टीम को हराने के लिए उतरेगी। दिल्ली के रण में दोनों टीमें अपनी साख बचाने के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल कर सकती हैं।

0
IPL 2025, CSK vs RR
Photo Credit: Google, IPL 2025, CSK vs RR

IPL 2025, CSK vs RR: आईपीएल 2025 के दूसरे भाग का आगाज बेहद ही रोमांचक ढंग से हुआ। अब प्लेऑफ से पहले बचे हुए कुछ मुकाबले काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। मंगलवार को आईपीएल 2025, सीएसके बनाम आरआर का मैच अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा। इस मुकाबले में एक ओर MS Dhoni की टीम चेन्नई सुपर किंग्स अपनी सीजन में जीत के इरादे से उतरेगी। वहीं, दूसरी ओर, संजू सैमसन की अगुवाई राजस्थान रॉयल्स अपने आखिरी लीग मैच में साख बचाने के लिए लड़ने उतरेगी। बता दें कि फिलहाल एमएस धोनी की टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स 9वें नंबर पर मौजूद है। दोनों ही टीमों के 6-6 अंक हैं।

IPL 2025, CSK vs RR मैच में चतुर बॉलर का दिख सकता है जलवा

अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली की पिच पर MS Dhoni अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ खेलने उतर सकते हैं। आईपीएल 2025, सीएसके बनाम आरआर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का चालाक तेज गेंदबाद खलील अहमद तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। बता दें कि खलील अहमद ने अभी तक इस सीजन काफी बढ़िया बॉलिंग करते हुए 14 विकेट ली हैं।

इसके अलावा दिल्ली की पिच पर अफगानी स्पिन जादूगर नूर अहमद का जलवा भी देखने को मिल सकता है। नूर ने 12 मुकाबलों में लगभग 8 की इकोनॉमी से 20 विकेट लिए हैं। वहीं, एमएस धोनी के धुरंधर बॉलरों का मुकाबला करने के लिए संजू सैमसन की टीम अपनी तरफ से पूरी ताकत लगा सकती है, क्योंकि यह मैच राजस्थान रॉयल्स का अंतिम मुकाबला है।

आईपीएल 2025, सीएसके बनाम आरआर मुकाबले में हो सकती है छक्कों की बारिश

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भले ही इस सीजन अपना जलवा न दिखा पाए हो, MS Dhoni की सीएसके को सीजन में दूसरी बार हराने के लिए उनके पास कई प्रमुख खिलाड़ी मौजूद हैं। दिल्ली में खेले जाने वाला IPL 2025, CSK vs RR मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड माना जाएगा, क्योंकि इन दोनों टीमों का पिछला मैच गुवाहाटी में खेला गया था, जोकि राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड था। उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 रन से जीत हासिल की थी।

राजस्थान रॉयल्स के पास दमदार ओपनर वैभव सूर्यवंशी और यशसवी जायसवाल हैं। इसके बाद रियान पराग और वेस्टइंडीज का विस्फोटक बैटर सिमरन हेटमायर भी मौजूद है। दिल्ली का ग्राउंड छोटा है और यहां पर बड़े शॉट आसानी से लगाए जा सकते हैं। ऐसे में अगर राजस्थान रॉयल्स पहले खेलते हुए बड़ा स्कोर बना देती है, तो एमएस धोनी की टीम के उसे चेज करना कठिन हो सकता है।

Exit mobile version