IPL 2025, LSG vs DC: ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 में दूसरी बार मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। ऐसे में जहां लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी पिछले हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं, दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हार गई थी। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025, एलएसजी बनाम डीसी मैच खेला जाएगा। इस मैच में सभी को Mayank Yadav की एंट्री होने की उम्मीद है। अगर मयंक यादव खेलते हैं, तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
IPL 2025, LSG vs DC मैच में कहर बरपाएगा जायंट्स का यह तेज गेंदबाज
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक दो तरह की पिच का इस्तेमाल किया गया है। काली मिट्टी की पिच और लाल मिट्टी की पिच। आईपीएल 2025, एलएसजी बनाम डीसी मुकाबला अगर लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाता है, तो Mayank Yadav दिल्ली कैपिटल्स के लिए घातक साबित हो सकते हैं। लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को काफी मदद करती है। यही वजह है लखनऊ सुपर जायंट्स चाहेगी कि मयंक यादव को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाकर दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान पहुंचाया जाए। उधर, अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स के पास भी मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार समेत कई खतरनाक तेज गेंदबाज मौजूद हैं। वहीं, अगर मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला जाता है, तो स्पिन बॉलरों को काफी सहायता मिल सकती है।
आईपीएल 2025, एलएसजी बनाम डीसी मैच में अक्षर पटेल को खलेगी इस धाकड़ बैटर की कमी
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को बीते कुछ मुकाबलों में खतरनाक अफ्रीकन बैटर फाफ डू प्लेसिस की कमी खली है। रिपोर्ट्स की मानें, तो फाफ डू प्लेसिस को नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए देखा गया है। मगर क्या फाफ डू प्लेसिस पूरी तरह से चोट से उबर पाए हैं या नहीं, इसकी कोई पुष्टि नहीं है। अगर फाफ डू प्लेसिस पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं, तो दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी में थोड़ी कमी दिख सकती है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में Mayank Yadav की एंट्री से दिल्ली कैपिटल्स का खेमा चिंतित हो सकता है। ऐसे में IPL 2025, LSG vs DC मैच में अक्षर पटेल की टीम को मयंक यादव के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।