Shivalik Sharma: लंबे समय से जिस खिलाड़ी की तलाश थी, पुलिस ने अंतत: उसे गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई इंडियन्स आईपीएल टीम का हिस्सा रहे शिवालिक शर्मा पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। MI के इस पूर्व खिलाड़ी पर एक युवति ने पहले शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर पल्ला झाड़ने के आरोप लगाए थे। जोधपुर के कुड़ी थाना में दर्ज मामले के आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी। अंतत: पुलिस ने फरार चल रहे क्रिकेटर Shivalik Sharma को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ढ़केल दिया है। IPL 2025 के बीच हुई ये पुलिसिया कार्रवाई अब सुर्खियों का विषय बनी है और मामला गूगल पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।
MI के पूर्व प्लेयर Shivalik Sharma पर पीड़िता का गंभीर आरोप
पीड़िता द्वारा दर्ज किए गए शिकायत के मुताबिक वर्ष 2023 में युवति और शिवालिक के बीच करीबी बढ़ी। उसी दौरान पीड़िता वड़ोदरा घूमने आई थी। इसके बाद बढ़ती नजदीकियां और फिर दोनों परिवार का मेल-मिलाप रिश्ते के अनुकूल माहौल बना गया। फिर आपसी सूझ-बूझ के आधार पर शिवालिक शर्मा और युवति की सगाई हुई। सगाई के बाद जब Shivalik Sharma और पीड़िता वापस जोधपुर आए तो उनके बीच शारीरिक संबंध बन गया। इसके बाद 2024 में शिवालिक MI का हिस्सा बन गए और फिर फिर उनके परिवार ने सगाई तोड़ने की बात कही। पीड़िता की आरोप के मुताबिक तब जाकर मामला दर्ज हुआ और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकी।
IPL 2025 के बीच नपे दुष्कर्म के आरोपी शिवालिक शर्मा
तमाम गंभीर आरोपों के आधार पर जोधपुर के कुड़ी थाने में Shivalik Sharma पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। इस पूरे प्रकरण में पीड़िता का मेडिकल और कोर्ट में बयान समेत अन्य कार्रवाई पूरी होने के बाद आज 5 मई को अंतत: आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गौर करने की वाली बात है कि IPL 2025 का दौर जारी है और फाइनल मुकाबला 25 मई को इडन गार्डन्स में खेला जाना है। इससे पूर्व आज 5 मई को ही MI का हिस्सा रह चुके शिवालिक शर्मा का गिरफ्तार होना, सुर्खियों का विषय बना है। जोधपुर कमिश्नरेट के एसीपी आनंद सिंह ने बताया है कि पूरे प्रकरण की बारीकी से निगरानी की जा रही है और गिरफ्त आरोपी को पुलिस निगरानी में रखा गया है।