Home स्पोर्ट्स IPL 2025, PBKS vs DC: पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचाएंगे ये 2...

IPL 2025, PBKS vs DC: पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचाएंगे ये 2 धाकड़ अनकैप्ड खिलाड़ी! Shreyas Iyer के जाल में फंसकर कैपिटल्स का बिगड़ सकता है खेल

IPL 2025, PBKS vs DC: पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरा दम लगाएगी। पंजाब के लिए ये 2 धाकड़ अनकैप्ड खिलाड़ी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। Shreyas Iyer के जाल में फंसकर कैपिटल्स का खेल बिगड़ सकता है।

IPL 2025, PBKS vs DC
Photo Credit: Google, IPL 2025, PBKS vs DC

IPL 2025, PBKS vs DC: पंजाब किंग्स की टीम ने इस आईपीएल में काफी अद्भूत खेल दिखाया है। यही वजह है कि पंजाब की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ 3वें पायदान पर है। आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम डीसी मुकाबले में पंजाब के 2 धांसू अनकैप्ड खिलाड़ी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं।

हम यहां पर टीम के ओपनर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की बात कर रहे हैं। प्रभसिमरन सिंह ने बीते मैच में दमदार पारी खेली थी। प्रभसिमरन सिंह ने अभी तक 11 मुकाबलों में 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 437 रन बनाए हैं। Shreyas Iyer की टीम के दूसरे धाकड़ अनकैप्ड खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने 11 मैचों में 192 की गजब की स्ट्राइक रेट के साथ 347 रन बनाए हैं। ऐसे में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर से इन दोनों खिलाड़ियों से अहम इनिंग की उम्मीद करेंगे।

IPL 2025, PBKS vs DC मुकाबले में पंजाब हासिल कर सकती है प्लेऑफ का टिकट

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम डीसी मुकाबला होगा। अगर पंजाब किंग्स की टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो टीम 17 अंकों पर पहुंच जाएगी। प्लेऑफ के लिए कम से कम 16 प्वॉइंट्स की जरूरत होती है। ऐसे में Shreyas Iyer चाहेंगे कि दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया जाए। श्रेयस अय्यर की टीम के पास बॉलिंग भी काफी दमदार है। ऐसे में लगातार हार का सामना कर रही दिल्ली की टीम पंजाब के सामने घुटने टेक सकती है।

आईपीएल 2025, पीबीकेएस बनाम डीसी मैच में कैपिटल्स का बिगड़ सकता है समीकरण

वहीं, धर्मशाला का मौसम तेज गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल रहता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस पिच पर दोनों टीमों का पेस अटैक बल्लेबाजों का काम खराब कर सकता है। IPL 2025, PBKS vs DC मैच में Shreyas Iyer की टीम को होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिल सकता है। कप्तान श्रेयस अय्यर के पास अर्शदीप सिंह, मार्को जानसेन और लॉकी फर्ग्यूसन जैसे घातक तेज गेंदबाज हैं।

ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इन बॉलरों से संभलकर खेलना होगा। साथ ही पंजाब के पास युजवेंद्र चहल के तौर पर एक मजबूत स्पिन विकल्प भी मौजूद है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स किस तरह से पंजाब किंग्स का सामना करती है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी 13 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर काबिज है।

Exit mobile version