IPL 2025, RCB vs RR: अगर आप बेंगलुरु के फैन्स हैं, तो आप चाहेंगे कि गुरुवार को आईपीएल 2025, आरसीबी बनाम आरआर मैच में टीम अच्छा प्रदर्शन करें। साथ ही Virat Kohli का भी मैदान पर जलवा देखने को मिले। विराट कोहली अच्छी फॉर्म के साथ दमदार पारियां खेल रहे हैं। ऐसे में फैन्स को उम्मीद होगी कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु अपने रिकॉर्ड को तोड़ दे। अगर आप नहीं समझें, तो आपको बता दें कि अभी तक चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए बेंगलुरु ने सारे मैच हारे हैं। वहीं, बेंगलुरु जब भी अपने होम ग्राउंड से दूर जाकर खेलती है, तो जीत जाती है। ऐसे में देखना होगा कि क्या विराट कोहली होम ग्राउंड में बेंगलुरु को जीत दिला पाते हैं या नहीं।
IPL 2025, RCB vs RR मैच में यशसवी जायसवाल होंगे राजस्थान के लिए गेम चेंजर खिलाड़ी
वहीं, अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें, तो आईपीएल 2025, आरसीबी बनाम आरआर मुकाबला राजस्थान के लिए काफी अहम माना जा रहा है। अभी राजस्थान की टीम प्वॉइंट् टेबल में 4 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है। रियान पराग टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। अभी राजस्थान रॉयल्स को 6 मैच खेलने हैं। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स को सभी मैच में जीत हासिल करनी होगी, तब जाकर टीम 16 अंकों तक पहुंच पाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है।
राजस्थान के लिए यशसवी जायसवाल का बल्ला चलना काफी जरूरी है। जायसवाल ने अभी तक काफी दमदार परफॉर्मेंस दी है। यही वजह है कि जायसवाल बेंगलुरु के मैदान पर राजस्थान के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। उधर, Virat Kohli की कमाल की फॉर्म राजस्थान के लिए चिंता का विषय हो सकता है। इस तरह से विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स दोनों के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी है।
आईपीएल 2025, आरसीबी बनाम आरआर मैच में किंग कोहली दिखाएंगे अपना जलवा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने अभी तक काफी समझदारी के साथ कप्तानी की है। बेंगलुरु फैन्स को उम्मीद होगी कि Virat Kohli और रजत पाटीदार की जोड़ी मिलकर बेंगलुरु को सीजन में पहली बार होम ग्राउंड पर जीत दिलाए। विराट कोहली ने अभी तक 8 मैचों में 64 से ज्यादा की एवरेज के साथ 322 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं। IPL 2025, RCB vs RR मैच के दौरान बेंगलुरु फैन्स को विराट कोहली से मैच विनिंग पारी की उम्मीद होगी।