IPL 2025, RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स इस आईपीएल सीजन में दूसरी बार आपस में भिड़ेंगे। आईपीएल 2025, आरआर बनाम जीटी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स अपनी साख बचाने के लिए उतरेगी। जी हां, राजस्थान रॉयल्स के लिए इस आईपीएल में प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग समाप्त हो चुकी हैं। यशसवी जायसवाल के तौर पर कप्तान रियान पराग के पास एक धाकड़ बैटर है। ऐसे में कप्तान रियान पराग चाहेंगे कि जायसवाल टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करें और शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स को हराकर पिछली हार का बदला ले।
IPL 2025, RR vs GT मैच में साई सुदर्शन कर सकते हैं बड़ा धमाका
वहीं, दूसरी ओर, आईपीएल 2025, आरआर बनाम जीटी मैच में यशसवी जायसवाल पर गुजरात टाइटन्स का खतरनाक ओपनर भारी पड़ सकता है। हम बात कर रहे हैं साई सुदर्शन की। साई सुदर्शन ने अभी तक इस आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। साई सुदर्शन रन बनाने के मामले में 400 से अधिक रनों के साथ 3वें पायदान पर हैं।
ऐसे में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में राजस्थान रॉयल्स को साई सुदर्शन से सतर्क रहना होगा। अगर गुजरात की रन मशीन यानी साई सुदर्शन का बल्ला चलता है, तो राजस्थान रॉयल्स को लगातार 6वीं हार का सामना करना पड़ा सकता है। उधर, गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल के लिए यशसवी जायसवाल बड़ी परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। जायसवाल ने पिछले मुकाबले में भी 49 रनों की ताबड़तोड़ इनिंग खेली थी।
आईपीएल 2025, आरआर बनाम जीटी मुकाबले में क्या होगी रियान पराग की रणनीति?
राजस्थान रॉयल्स इस आईपीएल में लगातार 5 मैच हार चुकी है। IPL 2025, RR vs GT मुकाबले में राजस्थान के कप्तान रियान पराग को अपनी रणनीति में कुछ बदलाव करना होगा। रियान पराग अपनी टीम की साख बचाने के लिए शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स को हराने की पुरजोर कोशिश करेंगे। मगर जीत की पटरी पर लौटने के लिए रियान पराग को टीम की बैटिंग के साथ-साथ बॉलर्स का भी सही समय पर इस्तेमाल करना होगा। सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर की पिच बैटर्स और बॉलर्स दोनों को बराबर फायदा दे सकती है। मगर फिर भी टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करती है।