IPL 2025, SRH vs GT: आईपीएल 2025 की दो तगड़ी टीमें आज आपस में भिड़ेंगी। एक तरफ पैट कमिंस होंगे, तो दूसरी ओर Shubman Gill गुजरात टाइटंस की अगुवाई करेंगे। शुभमन गिल आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम जीटी मैच में अपनी टीम को जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेंगे। गुजरात टाइटंस अपने पिछले दो मुकाबले जीतकर हैदराबाद में एसआरएच से मुकाबला करेगी। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मैच हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की संभावना है। हैदराबाद टीम ने इसी मैदान पर इस सीजन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने उस मैच को 44 रनों से जीता था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर ऑरेंज आर्मी यानी एसआरएच अपने फैन्स का भरपूर मनोरंजन करेगी।
IPL 2025, SRH vs GT मैच में पैट कमिंस अपनाएंगे यह फॉर्मूला!
मालूम हो कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले 3 मुकाबले हारकर आज Shubman Gill की गुजरात टाइटंस से लड़ेगी। ऐसे में हैदराबाद चाहेगी कि वह शुभमन गिल की टीम को हराकर जीत की पटरी पर वापस लौटे। वरना प्लेऑफ की राह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी कठिन हो सकती है। कागजों पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम काफी संतुलित दिख रही है। मगर मैच में बड़े-बड़े नाम फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ट्रैविस हेड, ईशान किशन हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों को अपना जलवा दिखाना होगा। रिपोर्ट्स की मानें, तो पैट कमिंस अपने बॉलिंग लाइनअप में कुछ बदलाव कर सकते हैं। कमिंस सिमरजीत सिंह की जगह पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि हैदराबाद की पिच तेंज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
आईपीएल 2025, एसआरएच बनाम जीटी मुकाबले में गुजरात को शतकवीर से रहना होगा सावधान
गुजरात टाइटंस के कप्तान Shubman Gill को सनराइजर्स हैदराबाद के नए हीरो यानी ईशान किशन से सावधान रहना होगा। याद दिला दें कि ईशान किशन ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ शतक मारा था। हालांकि, इसके बाद ईशान किशन का बल्ला कुछ ज्यादा आग नहीं उगल पाया है। मगर फिर भी शुभमन गिल को इस शतकवीर से सतर्क रहते हुए उन्हें जल्दी आउट करना होगा। वहीं, दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 मुकाबले हो चुके हैं। इसमें से 3 ने गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है। वहीं, 1 मैच में हैदराबाद ने बाजी मारी है, जबकि 1 मुकाबला बारिश की वजह से हुआ ही नहीं था। बता दें कि हैदराबाद में अभी तक गुजरात टाइटंस ने हार का स्वाद नहीं चखा है। IPL 2025, SRH vs GT मैच में कमिंस इस रिकॉर्ड को सुधारने के लिए उतरेंगे।