Jasprit Bumrah: भारत के यॉर्कर किंग जल्द कर करेंगे टीम इंडिया में वापसी, वीडियो शेयर कर बल्लेबाजों को दी चुनौती

Jasprit Bumrah: भारत इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है और आज भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टीम इंडिया की बॉलिंग बहुत ही ख़राब रही और और न्यूजीलैंड ने सात विकेट से मैच जीत लिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। लेकिन टीम इंडिया के हार के बाद भी फैंस के लिए एक खुसखबरी है क्योंकि से लम्बे समय से बाहर चल रहे भारत के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एलान कर दिया है की वह टीम इंडिया के लिए जल्द ही खेला शुरू कर देंगे।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

भारत के शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने चोट के बाद अब फिर से मैदान पर वापसी कर ली है और प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया है। इस वीडियो में जसप्रीत बुमराह पुरे एक्शन में दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है की वह अपने कमर के चोट से उभर गए हैं और फिटनेस टेस्ट देने के लिए तैयार हो गए हैं। भारत के बोलिंग के लिहाज से यह बहुत अछि खबर है क्योकि अगले साल वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और बुमराह टीम के मेन गेंदबाजों में से एक हैं।

Also Read: IND vs NZ: पहले मैच में 7 विकेट से हार पर बोले कप्तान शिखर धवन – ‘हमें अपने गेंदबाजी में और सुधार की जरूरत है’

यहां देखें वीडियो:

एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह अगस्त में एशिया कप और फिर कमर में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप 2022 में नहीं खेल पाए थे। वह जल्द से जल्द ठीक होने की कोशिश कर रहे थे। टी20 विश्व कप से बाहर होने के बाद से तेज गेंदबाज काफी परेशान थे। वह भारत के उन खिलाड़ियों में से हैं, जो तीनों प्रारूप खेलते हैं और उनकी अनुपस्थिति ने विश्व कप में भारतीय टीम को वास्तव में चोट पहुंचाई थी।

Also Read: Cristiano Ronaldo: मैनचेस्टर यूनाइटेड के बाद अब FA ने दिया दिग्गज खिलाड़ी को बड़ा झटका, लगाया 2 मैच का बैन और 50 लाख का जुर्माना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles